20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा: गोवर्धन क्षेत्र के कुंड में मिला महिला का शव, मुह में ठूंसा हुआ था कपड़ा, पुलिस जता रही हत्या की आशंका

Crime News: पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है. मौके पर जिन लोगों ने महिला के शव को देखा, उन्होंने बताया कि महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार को गोवर्धन क्षेत्र स्थित एक कुंड से महिला का शव बरामद किया गया है. कुंड में लोगों को जैसे ही शव दिखाई दिया, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कुंड से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और हाथ पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे. पुलिस महिला की हत्या की आशंका जता रही है और जांच पड़ताल में जुट गयी है.

शव मिलने के बाद मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार गोवर्धन के गोविंद कुंड में लोगों को एक महिला का अर्धनग्न शव तैरता हुआ नजर आया. जैसे ही घटना की सूचना आसपास फैली सभी लोगों में हड़कंप मच गया. तमाम लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. यह पूरा मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव अन्यौर परिक्रमा मार्ग का है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: आगरा में दर्दनाक हादसा, ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलटी, एक की मौत, 6 लोग घायल
घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है. मौके पर जिन लोगों ने महिला के शव को देखा, उन्होंने बताया कि महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. पुलिस के अनुसार, गोविंद कुंड में मिला महिला का शव करीब 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. क्योंकि पानी में डूबे हुए किसी भी व्यक्ति का शव 48 से 72 घंटे के अंदर ही ऊपर आता है. सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि कुंड में मिले महिला के शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि महिला शादीशुदा है और उसकी लंबाई करीब 5 फीट 2 इंच है. जांच पड़ताल में आशंका है कि महिला की हत्या कर उसके शव को कुंड में फेंका गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें