Loading election data...

रात में खाना खाकर सोयी दुलमी की युवती का सुबह कुआं में मिला शव

दुलमी (धनेश्वर कुंदन) : झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला के दुलमी प्रखंड में एक युवती का शव कुआं से बरामद हुआ है. प्रखंड के इदपारा गांव के पारबगीचा की युवती का शव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. युवती की पहचान प्रिया कुमारी (20) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2020 12:52 PM
an image

दुलमी (धनेश्वर कुंदन) : झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला के दुलमी प्रखंड में एक युवती का शव कुआं से बरामद हुआ है. प्रखंड के इदपारा गांव के पारबगीचा की युवती का शव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. युवती की पहचान प्रिया कुमारी (20) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि बुधवार (24 जून, 2020) की रात करीब 11 बजे के आसपास खाना खाकर प्रिया घर में सो गयी थी. गुरुवार सुबह जब इसके घरवाले उठे, तो देखा कि वह घर में नहीं है. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी खोजने के बाद भी प्रिया का कुछ अता-पता नहीं चला.

इस बीच, प्रियातु गांव के सच्चिदानंद महतो अपने जभरीटांड़ स्थित कुआं में पहुंचे, तो देखा कि एक युवती का शव छता रहा है. इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस को दी. सूचना पाकर रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को निकाला.

Also Read: आपने देखा है पीला तरबूज! इंटरनेट पर चर्चा में है झारखंड के रामगढ़ का यह किसान

कुआं में युवती का शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. युवती के परिजन भी वहां पहुंचे. शव निकाले जाने के बाद भुनेश्वर महतो ने इसकी पहचान अपनी बेटी प्रिया के रूप में की. उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रिया रात में खाना खाकर सो गयी थी. यहां कैसे पहुंची उन्हें नहीं मालूम.

जिस कुआं में प्रिया का शव मिला, वह भुवनेश्वर महतो के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कह पायेंगे.

Also Read: मुंबई से लौटे झारखंड के प्रवासी श्रमिक ने होम कोरेंटिन में लगायी फांसी, 1100 लोगों की आबादी वाले गांव में शव को कंधा देने नहीं आये चार लोग

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू की जांच करेगी. उधर, युवती का शव कुआं से मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है. सूचना पाकर राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी भारी संख्या में कुआं के पास पहुंच गये थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version