22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिनों के अंदर तीसरी हत्या से इलाके में मची सनसनी

सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर नयका पुल से दक्षिण सती स्थान के समीप मंगलवार की अहले सुबह नीम के पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया.जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक पैगम्बरपुर निवासी 29 वर्षीय ईद महम्मद बताया जाता है जो पैगम्बरपुर बाजार पर ही नाई का काम करता था. युवक सोमवार की रात्रि आठ बजे के करीब दवा लेने के लिये घर से बाहर निकला था.

सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर नयका पुल से दक्षिण सती स्थान के समीप मंगलवार की अहले सुबह नीम के पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया.जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक पैगम्बरपुर निवासी 29 वर्षीय ईद महम्मद बताया जाता है जो पैगम्बरपुर बाजार पर ही नाई का काम करता था. युवक सोमवार की रात्रि आठ बजे के करीब दवा लेने के लिये घर से बाहर निकला था.

स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है की अपराधियों द्वारा युवक की गला दबाकर हत्या की गई है,और आत्महत्या का रूप देने के लिये पेड़ से शव को लटकाया गया है. मामले की सूचना पर बनियापुर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं. स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग की जा रही है.

वहीं इस बीच लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने तबतक शव को पेड़ से उतारने से मना कर दिया है. मालूम हो कि गत रविवार को बनियापुर के मझवलिया नहर पुल के समीप मझवलिया निवासी रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद एवं हरिहरपुर निवासी निजामुदीन मंसूरी की अपराधियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस बीच एक और युवक की हत्या कर दी गई. दो दिनों के अंदर थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या से तहलका मच गया है. सारण में नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: ‘…हां मैं अपराधी हूं, दे दो फांसी, लेकिन…’, जानें गिरफ्तारी के बाद क्या बोले पप्पू यादव

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें