Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ में डूमरडीह जंगल से मृत हाथी के दोनों दांत बरामद
Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर जंगल से मृत हाथी के दोनों दांत रविवार को बरामद कर लिए गए. हाथी के दांत सोखिया डेम के पास जंगल में रखे मिले. इसकी जानकारी मुखिया सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजलाल महतो व उपमुखिया नरेश कुमार महतो ने अधिकारियों को दी.
Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर जंगल से मृत हाथी के दोनों दांत रविवार को बरामद कर लिए गए. हाथी के दांत सोखिया डेम के पास जंगल में रखे मिले. इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजलाल महतो व उपमुखिया नरेश कुमार महतो ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग के रेंजर व वनरक्षी मौके पर पहुंचे और दांत बरामद किया. आपको बता दें कि बसंतपुर पंचायत के डूमरडीह जंगल में हाथी की मौत हो गयी थी. वन विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथी के दोनों दांत काटकर अपराधी ले भागे थे.
सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर सुरेश राम व वनरक्षी शिवमंगल राम बसंतपुर जंगल पहुंचे और दोनों दांत बरामद कर लिया. पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने हाथी के दोनों दांत को वन विभाग को सौंप दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बसंतपुर के लोग शौच के लिये अहले सुबह जंगल की ओर गये थे. देखा कि डैम के पास एक बोरा में हाथी का दांत रखा हुआ है. लोगों ने घटना की जानकारी मुखिया को दी. मुखिया के सहयोग से हाथी के दांत को वन विभाग को दे दिया गया.
बसंतपुर स्थित डूमरडीह जंगल में शुक्रवार को एक हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. मृत हाथी का दांत काट लिया गया था. घटना जब काफी तूल पकड़ ली थी, तब इस मामले को पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि हाथी के दांत नहीं मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में वनरक्षी शिव मंगल राम ने कहा था कि हाथी की मौत हुई है. हाथी की मौत की वजह जानने के लिये जंगल में ही पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद विधिवत हाथी को जंगल में दफनाया गया.
रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़