आगरा: लेनदेन को लेकर सीमेंट व्यापारी के प्रतिष्ठान में घुसकर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

आगरा में पीड़ित निखिल अग्रवाल ने बताया कि मनोज गुप्ता अपने कुछ गुंडों के साथ उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचा. जहां वह और उसका बड़ा भाई मौजूद थे. निखिल के मुताबिक मनोज उनसे पैसा मांगने लगा. जब उसने इनकार किया तो उसके साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी.

By Sanjay Singh | December 11, 2023 12:03 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक सीमेंट और सरिया कारोबारी और उसके भाई के ऊपर कुछ लोगों ने उसके व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर आकर जानलेवा हमला कर दिया. व्यापारी और उसके भाई के साथ मारपीट की गई, जिससे दोनों पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाना सिकंदरा में की है. वहीं इस मामले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें कई लोग व्यापारी और उसके भाई को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. थाना सिकंदरा क्षेत्र के यूनीफाई होम्स शास्त्रीपुरम के रहने वाले सीमेंट और सरिया व्यापारी निखिल अग्रवाल का शास्त्रीपुरम में श्रीम इंटरप्राइजेज के नाम से बिल्डिंग मटेरियल के व्यापार का प्रतिष्ठान है. उन्होंने बताया कि मनोज गुप्ता नाम के व्यापारी से उन्होंने 10 लाख रुपए की सरिया खरीदी थी. जिसका पेमेंट उन्होंने 25 दिन के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से व्यापारी मनोज गुप्ता को कर दिया गया. लेकिन, उसके बावजूद मनोज गुप्ता द्वारा 35 हजार रुपए बकाया बताए जाने लगा. मनोज गुप्ता द्वारा कहा गया कि जो माल तुम्हें दिया था वह साढ़े 13 लाख रुपए का था. 10 लाख देने के बाद 3.50 लाख बाकी बचे हैं. इसके साथ ही मनोज गुप्ता ब्याज सहित 53 हजार मांगने लगा.

आगरा में पीड़ित निखिल अग्रवाल ने बताया कि मनोज गुप्ता अपने कुछ गुंडों के साथ उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचा. जहां वह और उसका बड़ा भाई मौजूद थे. निखिल के मुताबिक मनोज उनसे पैसा मांगने लगा. जब उसने इनकार किया तो उसके साथ मौजूद गुंडों और मनोज ने उनके और उनके भाई के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी.

Also Read: UP Weather AQI Today: यूपी में बरेली की हवा सबसे ज्यादा जहरीली, दिल्ली को पीछे छोड़ा, पछुआ हवाओं से कंपकंपी

पीड़ित निखिल अग्रवाल ने बताया कि उन लोगों को बुरी पीटा गया जिससे उन्हें कई चोटें आ गई. इसके बाद मनोज गुप्ता ने अपने साथ आए गुंडों और हथियार के बल पर उनसे जबरन चेक हस्ताक्षर कराकर ले लिया. आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही झूठे केस में फंसाने को कहा. प्रकरण में थाना सिकंदरा में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version