Loading election data...

डायन के शक में बुजुर्ग महिला पर तलवार से हमला, रातभर दर्द से तड़पती रही महिला, आरोपी फरार

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र की मटलौंग पंचायत के केवालटांड़ निवासी बुजुर्ग महिला की पिटाई गांव के ही अवधेश पासवान, राहुल पासवान व रंजीत पासवान ने शनिवार देर रात कर दी. तीनों लोगों ने बुजुर्ग महिला पर तलवार से हमला कर दिया. इससे उसका बायां कान क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने महिला को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि आरोपी फरार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 4:39 PM

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र की मटलौंग पंचायत के केवालटांड़ निवासी बुजुर्ग महिला की पिटाई गांव के ही अवधेश पासवान, राहुल पासवान व रंजीत पासवान ने शनिवार देर रात कर दी. तीनों लोगों ने बुजुर्ग महिला पर तलवार से हमला कर दिया. इससे उसका बायां कान क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने महिला को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि आरोपी फरार हैं.

Also Read: International Yoga Day 2021 In Jharkhand : कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागरई ने घरों में योगासन कर निरोग रहने का दिया संदेश, देखिए तस्वीरें

पीड़िता का पुत्र संजय पासवान ने बताया कि गांव के इन लोगों ने उनकी मां को डायन कह कर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया था. इस मामले को लेकर मनिका थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया है, लेकिन किसी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : बंगाल और ओडिशा का सफर होगा आसान, इस तारीख से फिर पटरियों पर दौड़ेगी हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

पीड़िता के पुत्र संजय द्वारा आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाह के बीच बढ़ी जागरूकता, इस गांव में हुआ 100 फीसदी टीकाकरण

लातेहार के मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version