17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करों के द्वारा मांडू रेंजर पर जानलेवा हमला, कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे रेंजर

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा में अवैध कोयला तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना रामगढ़ डीएफओ नितेश कुमार को मिली थी. इसको लेकर अपने विभाग में छापामारी अभियान चलाने को लेकर कमिटी का गठन किया गया.

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन. हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा में अवैध कोयला तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना रामगढ़ डीएफओ नितेश कुमार को मिली थी. इसको लेकर अपने विभाग में छापामारी अभियान चलाने को लेकर कमिटी का गठन किया गया. डीएफओ नीतेश कुमार बीते 10 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे अपने दल-बल के साथ इंद्रा पहुंचे. जिसमें वन विभाग के कुजू रेंजर केदार राम, मांडू रेंजर विनोद नंद राय और वनरक्षी दल-बल के साथ थे. विभाग की वाहन को देख महिला कोयला तस्कर किरण देवी और जसीम खान अपने गुर्गों को सतर्क कर दिया. विभाग के वाहन तस्करी के अड्डे पर पहुंचे.

कोयले से लदे एक पिकअप वाहन को धर दबोचा

वहां पर कोयले से लदे एक पिकअप वाहन को धर दबोचा. जब वाहन को लेकर जाने लगे, उसी समय गुर्गों ने अधिकारियों पर पत्थराव करने लगे. मांडू रेंजर की ओमनी कार नंबर जेएच 01सीके/3132 के शीशे को तोड़ डाले तथा लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त भी कर दिया. वहां से विभाग अधिकारी, पदाधिकारी और वनरक्षी जान बचाकर सभी निकल पड़े. इस घटनाक्रम की जानकारी डीएफओ ने चरही थाना प्रभारी और हजारीबाग एसपी को दी. जब काफी देर हो गई तो इस मामले की सूचना सदर एसडीओ को दिया गया. चुरचू सीओ शशि भूषण सिंह को घटना स्थल पर भेजा गया. सीओ ने चरही थाना प्रभारी को तत्काल फोर्स मुहैया कराने का निर्देश दिया.

वाहन को कोयला तस्कर लेकर फरार होने में सफल

घटना के दो घण्टे बाद पुलिस को स्थल भेजा गया. सीओ सिंह के नेतृत्व में वन विभाग अधिकारी, पदाधिकारी और पुलिस सअनि सुरेंद्र कुमार और बैजनाथ महतो अपने दल-बल के साथ पुनः घटना स्थल पर पहुंचे. पकड़े गए वाहन को कोयला तस्कर लेकर फरार होने में सफल रहे. उपरोक्त विभाग के लोगों ने स्थल पर भंडारण किये गए कोयले को जब्त किया. लेकिन रात काफी हो जाने के कारण कोई लोडर और ट्रक नहीं मिल पाने के कारण जब्त कोयले को उठाया नहीं जा सका. डीएफओ ने कहा कि टास्क फोर्स गठन होने के बावजूद भी कोयला, तस्करी, बालू तस्करी, लकड़ी तस्करी तथा अन्य खनिज संपदा की तस्करी को रोकने में असफल होना पड़ रहा है.

तस्करों के हौसले बुलंद

इसका कारण है कि विभाग के पास संसाधन नहीं है. साथ ही कुछ ऐसे विभाग हैं, जिनसे तत्काल मदद नहीं मिल पाती है. जिस कारण तस्करों के हौसले बुलंद हैं और गैर कानूनी कार्य को अंजाम दे रहे हैं. आगे कहा कि इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. चुरचू सीओ ने कहा कि इस अवैध कार्य को रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जाएगा. एक भी कोयला तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा. उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी, चाहें कोई भी हो. अभियान में सीओ शशि भूषण सिंह, डीएफओ नितेश कुमार, सअनि सुरेंद्र कुमार, बैजनाथ महतो, शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार सहित चरही थाना के भारी संख्या में जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें