समस्तीपुर में शादी समारोह में शामिल आधे दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई. जिसमें दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है. हालांकि जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा. मामला जिले के हथौरी बल्लीपुर का बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहेरी थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में कुछ दिन पहले एक पार्टी का आयोजन किया गया था. बड़ी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल हुए. परिजनों का दावा है कि यहां शराब पार्टी भी हुई थी. जिसका सेवन कइ लोगों ने किया था. शराब पीने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें दो लोग आपस में चाचा-भतीजा लगते थे, जिनकी मौत हो गयी. जबकि कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. जिनका इलाज चल रहा है.
संदिग्ध हालत में मौत की घटना के बाद गांव में हड़कंप है. लोग इस बात को लेकर आक्रोशित भी हैं कि तमाम सख्त निर्देशों के बाद भी शराब के काले कारोबार और सप्लाई पर रोक क्यों नहीं लग रही. वहीं दो लोगों की मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
Also Read: शराबबंदी: WhatsApp पर गुप्त सूचनाओं की भरमार, हैंग करने लगा के.के.पाठक का मोबाइल
गौरतलब है कि दो दिनों पहले ही वैशाली जिले के तिसीऔता में भी तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी. मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत के दावे किये थे लेकिन प्रशासन ने इस आरोप से इंकार कर दिया था. तिसीऔता थाने के महथी गांव निवासी अरविंद सिंह, पदमौल गांव के मनोज सिंह और ठकौरी गांव के अर्जुन झा की मौत संदिग्ध हालत में हुई थी.
Published By: Thakur Shaktilochan