Loading election data...

Death News : झारखंड के धनबाद में ईंट भट्ठे पर तीन मजदूरों की मौत, जांच कर रही पुलिस

Death News, Jharkhand News, धनबाद (उदय निषाद) : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के एक बंगला ईंट भठ्ठा में काम करने वाले तीन मजदूरों का शव मिला है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतक पुरुलिया के रहने वाले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 1:09 PM

Death News, Jharkhand News, धनबाद (उदय निषाद) : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के एक बंगला ईंट भठ्ठा में काम करने वाले तीन मजदूरों का शव मिला है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतक पुरुलिया के रहने वाले थे.

बताया जाता है कि तीनों मजदूर भठ्ठा परिसर में ही तिरपाल के नीचे रहते थे. आज शुक्रवार सुबह भठ्ठा मालिक पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि तीनों की मौत हो गयी है. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Bomb In Railway Quarter : झारखंड की कोयलानगरी धनबाद के रेलवे क्वार्टर में बम मिलने से हड़कंप, रांची से पहुंचा बम निरोधक दस्ता

पुलिस को शक है कि मौत की वजह जहर है. पुलिस जहर खा कर सामूहिक रूप से आत्महत्या या फिर सर्पदंश से मौत या फिर जहरीली शराब पीने से मौत के बिंदु पर जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के धनबाद में वर्चस्व की जंग में रणक्षेत्र बना रहा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट, हिंसक झड़प में चली गोलियां, कई मजदूर घायल

धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के ईंट भठ्ठा में तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. तीनों मृतक पुरुलिया के रहने वाले थे.

Also Read: धनबाद के किशलय कांत ने राफेल के साथ राजपथ पर भरी उड़ान, झारखंड का बढ़ाया मान

बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उतर पंचायत अन्तर्गत रंगलीटाड़ गांव के समीप बंगला ईंट भट्टा में काम करने वाले परंतोष भूमिज (24 वर्ष), प्रदीप मुरा (24 वर्ष) एवं मिथुन भूमिज (26 वर्ष) की मौत हो गयी है. सूचना पाकर कतरास अंचल इंस्पेक्टर भिखारी राम एवं तेतुलमारी थानेदार मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तेतुलमारी पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version