16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लातेहार के बालूमाथ में तीन दिनों में पांच महिलाओं की मौत ने लोगों को झकझोरा, कई सवाल खड़े

लातेहार के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में पांच दिनों के भीतर तीन महिलाओं की मौत ने पूरे प्रखंड को झकझोर कर रख दिया है. दो मामले में हत्या और एक में आत्महत्या ने महिला सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है.

चंदवा (लातेहार), सुमित कुमार : लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड में पिछले चार-पांच साल में कई बदलाव दिखे हैं. इस बीच यहां सीसीएल की कुछ नई खदाने शुरू हुई है. बालूमाथ प्रखंड रेल नेटवर्क से जुड़ गया. रेल की नई परियोजना भी चल रही है. इससे शहर समेत गांव में लोगों के जीवन शैली में बदलाव हुआ है. शहर आधुनिकता एवं सभ्यता की ओर बढ़ता दिख रहा है. इसी बीच पिछले पांच दिनों के भीतर तीन महिलाओं की मौत ने पूरे प्रखंड को झकझोर कर रख दिया है. यह सभ्य समाज पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है. केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को बराबरी के हक के लिए संघर्षरत है. हर दिन कई योजनाएं आ रही है, पर लगातार हुई इन घटनाओं ने इस नजरिए को बदल कर रख दिया है. इन तीनों घटना की केंद्र बिंदु महिला ही रही है. तीनों अलग-अलग घटना है, पर ऐसी घटनाओं ने महिलाओं के प्रति समाज के सोच को सामने लाया है. महिलाएं आज वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान छोड़ रही है. जरूरत है ऐसी सोच बदलने की.

केस नंबर एक

गुरुवार दो फरवरी की देर शाम प्रखंड के मासियातू गांव निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. महिला को मारनेवाले आरोपी अब तक पुलिसिया पकड़ से बाहर है. विरोध में एनएच जाम, कैंडल मार्च और थाना घेराव कार्यक्रम जारी है. पुरुष प्रधान समाज में एक महिला की हत्या ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया.

केस नंबर दो

रविवार पांच फरवरी की देर शाम चेताग गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. इस घटना ने सभ्य समाज के सयाह चेहरे को खोलकर रख दिया. लड़की के पिता ने थाना को आवेदन देकर बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस ने आरोपी पति कन्हाई साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच जारी है.

Also Read: जमशेदपुर के UCIL तुरामडीह के बारुद भरे मैगजीन हाउस के पास बड़ा हादसा टला, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

केस नंबर तीन

सोमवार छह फरवरी की रात पति के साथ मामूली विवाद में मायके आयी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी का जीवन अच्छे से चल रहा था. अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें