13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीलीभीत में मतदान जागरूकता अभियान में जुटे सफाई कर्मी की मौत, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पीलीभीत में मतदान जागरूकता अभियान में जुटे सफाई कर्मी की मौत हो गई. इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया. उन्होंने चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की धमकी भी दी.

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चौथे चरण (23 फरवरी) को मतदान है. मगर, मतदान से पहले मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के लिए टनकपुर बाईपास पर सफाई कर्मचारियों की सफाई के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. मगर, एक सफाई कर्मी की मौत हो गई. इससे खफा कर्मचारियों ने शुक्रवार को विकास भवन में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया. अफसरों और पुलिस ने काफी मुश्किल से कर्मचारियों को समझाया.

विकास भवन में कर्मचारियों का प्रदर्शन

पीलीभीत प्रशासन 23 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कराने की कोशिश में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है. इसको लेकर टनकपुर बाईपास पर जागरूकता अभियान चलाया गया था. यहां 10 किलोमीटर लंबी रंगोली बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए लगाया गया था. मगर, वहां कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते राजेंद्र कुमार (40 वर्ष) की अचानक मौत हो गई. इसी के विरोध में सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मपाल के नेतृत्व में तमाम कर्मचारी शुक्रवार दोपहर बाद विकास भवन परिसर में धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए.

Also Read: UP Election 2022: खराब मौसम के बावजूद पीलीभीत पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भरी हुंकार
पानी की नहीं की गई व्यवस्था- सफाई कर्मचारी

सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि 10 किलोमीटर लंबी रंगोली बनाए जाने के चलते सफाई कराई गई थी. मगर, पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. कर्मचारियों को पानी तक नसीब नहीं हुआ. राजेंद्र की भी तबीयत बिगड़ी. इस कारण वह पानी के लिए दौड़ा. मगर, कहीं भी पानी नहीं था, जिसके चलते कुछ देर में ही मौत हो गई.

Also Read: पूर्व विधायक पीतमराम का लंबी बीमारी के बाद निधन, पीलीभीत की बरखेड़ा और पूरनपुर से तीन बार रहे थे विधायक
सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन खत्म

सफाई कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की धमकी दी. मगर, अफसरों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को समझाया, जिसके बाद देर रात सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन खत्म हुआ है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें