Jharkhand News: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे गुमला में पिता- पुत्र की मौत, घायल भतीजा रिम्स रेफर

गुमला के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बाइक और स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 7:37 PM
an image

Jharkhand News: गुमला से तीन किमी दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बाइक और स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें आंजन निवासी अनुज उरांव (26 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, उसके पिता भिखराम उरांव (60 वर्ष) की मौत सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में हो गयी. है. मृतक अनुज उरांव के भाई का बेटा आयुष उरांव (चार वर्ष) घायल है. उसे रांची रेफर कर दिया गया. ये लोग शादी समारोह में भाग लेने बाइक से तुंजो हुटार गांव जा रहे थे. तभी हादसा हुआ है. समाजसेवी मुरकुंडा निवासी जितेंद्र साहू व मुकेश साहू द्वारा घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में भिखराम उरांव की मौत हो गयी.

बाइक और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर

जानकारी के अनुसार, एक बाइक में सवार होकर अनुज उरांव, भिखराम उरांव एवं आयुष उरांव भलदमचट्टी से तुंजो हुटार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. जिससे यह हादसा हुआ.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के नामकुम में महिला से 2 लाख रुपये की छीनतई, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

परिजनों को सौंपा शव

गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. गुमला थाना के एसआई प्रेम सागर सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया है. स्कॉर्पियो वाहन में सवार लोग घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Exit mobile version