17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां और तीन बेटियों की मौत का मामला : विवाह के साथ ही शुरू हो गयी थी प्रताड़ना

वह हमेशा कहता था कि लगातार बेटी को ही जन्म देती हो तुम्हें जान से मार देंगें. जब मैं अपनी बेटी के ससुराल जाता था तो मेरे सामने भी दीपू चौधरी मेरी बेटी से मारपीट करता था.

गावां : गावां थाना क्षेत्र के चिहूटिंया बिरने गांव निवासी प्रकाश चौधरी ने गावां पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि उसकी बेटी रूबी देवी (28वर्ष) का विवाह बरियारडीह थाना सतगांवा जिला कोडरमा निवासी दीपू चौधरी (34 वर्ष) पिता-इंद्रदेव चौधरी के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज को लेकर लगातार उसके साथ मारपीट की जाती थी.

मेरी बेटी रूबी देवी की तीन पुत्री अमृता कुमारी, बिटिका कुमारी व गुंजन कुमारी के जन्म के बाद से ही दीपू चौधरी रूबी को और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वह हमेशा कहता था कि लगातार बेटी को ही जन्म देती हो तुम्हें जान से मार देंगें. जब मैं अपनी बेटी के ससुराल जाता था तो मेरे सामने भी दीपू चौधरी मेरी बेटी से मारपीट करता था.

कहा कि दीपू चौधरी हमारी बेटी से 5 लाख रुपये दहेज मांगता था. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते रहता था. एक माह पूर्व में भी रूबी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया था. बुधवार की सुबह पांच बजे किसी चरवाहे से सूचना मिली रूबी देवी व उसकी तीनों बेटियों का शव कुएं में पड़ा है. मुझे पूरा विश्वास है कि दीपू चौधरी व मानिक चौधरी दोनों पिता-इंद्रदेव चौधरी ने मिलकर हत्या कर शवों को कुएं में डाल दिया है.

मुंबई में मजदूरी करता था दीपू, लॉकडाउन में फंस गया था : मृतका रूबी के पिता प्रकाश चौधरी ने बताया कि दीपू मुंबई में रहकर मजदूरी करता है. होली के वक्त वह अपने घर वापस लौटा था और फिर लॉकडाउन के कारण वह घर में फंस गया था. लॉकडाउन में फंसे रहने के बाद वह आये दिन उसकी बेटी के साथ मारपीट करते रहता था.

परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन : शव की सूचना पर चिहुंटिया निवासी मृतका की मां यमुनी देवी व पिता प्रकाश चौधरी समेत अन्य लोग पहुंचे व शव के पास दहाड़ मारकर रोने लगे. देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये व शवों को देख सबकी आंखे नम हो गयीं.

घटना के बाद पति के रिश्तेदार भी फरार

गिरिडीह. रूबी देवी की मौत की घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. मृतका के परिजनों ने बताया कि कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गयी कि रूबी अपने तीनों बेटी के साथ बासोडीह से एक ऑटो बुक कर के अपने नैहर चिहुंटिया के लिए निकली हुई थी. मगर वह ऑटो से कहां गयी और कहां उतरी यह किसी को पता नहीं चल पाया है. रूबी के भाई ने बताया कि जहां से लाश बरामद हुई है वहां से एक किमी पहले रूबी के पति का नजदीकी रिश्तेदार भी रहता है, लेकिन घटना के बाद से उसके दोनों रिश्तेदार भी घर बंद कर फरार है.

मंगलवार की शाम को कुएं के समीप देखा गया था कुछ लोगों को : इधर घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे उक्त कुआं के पास कुछ लोगों को संदिग्ध हालत में देखकर लोग चोर-चोर हल्ला कर इकट्ठा हो गये थे. इसके बाद सभी संदिग्ध कुआं में कुछ डाल कर फरार हो गये. बाद में लोगों ने कुआं में देखा तो मात्र एक बच्ची की लाश ही थी. हालांकि बाहर तीन जोड़ी चप्पलें थीं. इसके बाद मामले की सूचना गावां पुलिस को दी गयी थी.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें