19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

December Offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 SUVs और पाएं 2 लाख तक की छूट!

नए साल से पहले कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दिसंबर 2023 तक कई कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट SUV पर भारी छूट दे रही हैं. इसमें मारुति जिम्नी, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर और किआ सोनेट शामिल हैं.

Maruti Suzuki Jimny
Undefined
December offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 suvs और पाएं 2 लाख तक की छूट! 7

मारुति जिम्नी पर 2 लाख रुपये तक की छूट

मारुति जिम्नी को खरीदने पर इस महीने 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. यह छूट Zeta वेरिएंट पर लागू है. इसके अलावा, अल्फा वेरिएंट पर भी 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है.

Mahindra XUV300
Undefined
December offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 suvs और पाएं 2 लाख तक की छूट! 8

महिंद्रा XUV300 पर 1.3 लाख रुपये तक की छूट

महिंद्रा XUV300 को खरीदने पर इस महीने 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 1 लाख रुपये की नकद छूट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.

Also Read: Electric Car खरीदने का कर रहें हैं प्लान, तो मेंटनेंस से जुड़ी इन टिप्स का रखें ध्यान, फिट रहेगी आपकी कार Nishan Megnite
Undefined
December offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 suvs और पाएं 2 लाख तक की छूट! 9

निसान मैग्नाइट पर 90,000 रुपये तक की छूट

निसान मैग्नाइट को खरीदने पर इस महीने 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है.

Renault Kiger
Undefined
December offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 suvs और पाएं 2 लाख तक की छूट! 10

रेनॉल्ट काइगर पर 65,000 रुपये तक की छूट

रेनॉल्ट काइगर को खरीदने पर इस महीने 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 25,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है

Kia Sonet
Undefined
December offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 suvs और पाएं 2 लाख तक की छूट! 11

किआ सोनेट पर 5 साल की वारंटी, 3 साल का रखरखाव पैकेज और एक्सेसरी पैकेज

किआ सोनेट को इस महीने 5 साल की वारंटी, 3 साल या 30,000 किमी का रखरखाव पैकेज, एक एक्सेसरी पैकेज और अतिरिक्त डीलर एंड डिस्काउंट मिल रहा है.

Other Offers 
Undefined
December offer: साल 2023 के आखरी महीने में खरीदें ये 5 suvs और पाएं 2 लाख तक की छूट! 12

इन कारों के अलावा, हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV पर कोई ऑफर मौजूद हैं . नए साल से पहले कार खरीदने का यह एक अच्छा मौका है. इन कारों पर मिलने वाली छूट से आप अपनी पसंदीदा कार को कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Also Read: Hyundai MUFASA क्रेटा का नया अवतार, Seltos और Grand Vitara की कर देगा बोलती बंद!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें