Gorakhpur University: नंबर में असमंजस होने पर ओएमआर शीट देख सकेंगे छात्र, इसी सत्र से लागू होगा यह सुविधा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र अब OMR शीट देख सकेंगे. छात्रों की संतुष्टि के लिए इसी सत्र से विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुविधा शुरू करने जा रही है. परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाने के क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुविधा शुरू कर रहा है.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर संदेह होने पर अब स्नातक के छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा. विश्वविद्यालय ने छात्र हित में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.अब स्नातक छात्र अपने OMR शीट देख सकेंगे और नंबर को लेकर अपनी दुविधा को दूर कर सकेंगे. पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट की तरह अब ग्रेजुएट स्टूडेंट भी आंसर शीट देख सकेंगे. इसी सत्र से यह सुविधा गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन शुरू करने जा रहा है. अभी तक गोरखपुर विश्वविद्यालय में केवल डिस्क्रिप्टिव आंसर शीट दिखाने की व्यवस्था थी. नई व्यवस्था के तहत अब नंबरों को लेकर संदेह होने पर ग्रेजुएट की स्टूडेंट अपनी OMR आंसर शीट देख सकेंगे.
इसके लिए छात्र करते थे विरोध प्रदर्शन
पहले की व्यवस्था की बात करें तो विश्वविद्यालय में OMR शीट को स्टूडेंट नहीं देख सकते थे. केवल वर्णनात्मक उत्तर पुस्तिकाओं को ही सूचना के अधिकार के तहत दिखाने की व्यवस्था है. वैकल्पिक प्रश्न पत्र के उत्तर पुस्तिका यानी OMR शीट छात्र नहीं देख सकते हैं. क्योंकि इसे नियम के दायरे में नहीं रखा गया है. इसे लेकर आए दिन छात्रों का विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर से लेकर प्रशासनिक भवन तक होता रहा है. नई शिक्षा नीति में इस व्यवस्था को लचीला बनाया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ग्रेजुएट की सभी परीक्षाएं एमसीक्यू फॉर्मेट में होगी. साथ ही OMR की परिणामों से असंतुष्ट रहने वाले स्टूडेंट की संख्या दूर करने की व्यवस्था भी बनाई गई है. परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर स्टूडेंट निर्धारित फीस जमा कर अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे.
OMR शीट देखने के लिए यह होगी फीस
ओएमआर शीट को देखने के लिए छात्रों को वही फीस देनी होगी जो उन्हें वर्णनात्मक उत्तर पुस्तिका देखने के लिए जमा करनी पड़ती थी. वर्तमान में वर्णनात्मक उत्तर पुस्तिका देखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन 300 रुपए फीस निर्धारित की है. ऐसे में OMR शीट देखने के लिए छात्र को 300 रुपए की रसीद कटानी पड़ेगी. उसे आवेदन पत्र के साथ परीक्षा विभाग में विश्वविद्यालय द्वारा घोषित निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करना होगा.
छात्रों की संतुष्टि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता- कुलपति
वहीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि छात्रों की संतुष्टि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब वर्णनात्मक उत्तर पुस्तिका दिखाने की व्यवस्था कर रखी है तो ओएमआर शीट देखने का भी उनका अधिकार बनता है. इसे ध्यान में रखकर ही हमने ओएमआर शीट को दिखाने का निर्णय लिया है. परीक्षा समिति की स्वीकृति भी इस निर्णय को मिल चुकी है. ऐसे में इस सत्र से ही छात्र अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे और नंबर को लेकर अपनी दुविधा दूर कर सकेंगे.