Loading election data...

गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज भी जारी रहेगा प्रवेश प्रक्रिया, BA की 90% सीटें भरी

गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रहा है. आज शुक्रवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2023 11:57 AM

Gorakhpur : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रहा है. आज शुक्रवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी. गुरुवार को काउंसलिंग बीए पाठ्यक्रम के नाम रही. पाठ्यक्रम के लिए ओबीसी की 500और एससी की 450 सीटों की सापेक्ष काउंसलिंग हुई. शाम को इनमें से 90% सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

बीए पार्ट क्रम में अनारक्षित वर्ग की 90% सीटें पहले ही भरी जा चुकी हैं. और गुरुवार को हुए काउंसलिंग में बा पाठ्यक्रम की सभी वर्गों की लगभग 90% सीटें भर गई है. बाकी बची 10% सीटों के लिए आज शुक्रवार को विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी. बच्चे सीटें के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के बाद संबंधित विभाग द्वारा कट ऑफ मेरिट जारी की जाएगी.

इस पाठ्यक्रमों में शुक्रवार को होगा प्रवेश

बीए

स्थान– विश्वविद्यालय की कला संकाय भवन में.

ओबीसी 75 अंक तक, एससी 62 अंक तक, अनुसूचित जाति – सभी अभ्यर्थी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी.

एलएलबी कोर्स

अनारक्षित– 124 अंक.

वीएजेएमसी कोर्स

ईडब्ल्यूएस में तीन, ओबीसी में 4 और एससी–एसटी वर्ग में 9 सीटें उपलब्ध है.

एमजेएमसी कोर्स

ईडब्ल्यूएस में 2 और SC-ST में 9 सीटें उपलब्ध हैं.

एमएससी कृषि

अनारक्षित 42 अंक तक, ओबीसी 42 अंक तक और एससी –एसटी 44 अंक तक.

एमए दृश्य कला

अनारक्षित वर्ग और ईडब्ल्यूएस में तीन-तीन सीटें उपलब्ध है.

एमबीए फूड पैकेजिंग एंड लॉजिस्टिक

अनारक्षित 114 अंक तक, ओबीसी 102 अंक तक, ईडब्ल्यूएस 100 अंक तक और एससी-एसटी 66 अंक तक.

एमएससी गृह विज्ञान

अनारक्षित 46 अंक तक, ईडब्ल्यूएस व एससी–एसटी सभी अभ्यर्थी.

फीस जमा करने के लिए परेशान रहे अभ्यर्थी

गोरखपुर विश्वविद्यालय का पोर्टल ठीक ना होने के कारण प्रवेश के लिए काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थी अपनी फीस जमा करने के लिए परेशान रहे. विद्यार्थियों को इस को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फीस को लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर खोला गया पोर्टल पूरी तरह ठीक नहीं हो सका है. कभी सर्वर डाउन की समस्या आई तो कभी फीस जमा करने वाली खिड़की नहीं खुली रही.

जिससे पहली काउंसलिंग के जरिए प्रवेश की स्थिति गुरुवार को भी स्पष्ट हो सकी. क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थी चाह कर भी प्रवेश फीस जमा नहीं कर सके. ऐसे में अभ्यर्थी से लेकर कर्मचारी तक परेशान दिखे. समस्या चुकी प्रवेश की प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हायर की गई एजेंसी की ओर से आई थी. इसलिए सभी उसे ही कोसते देखे गए. बुधवार को भी अभ्यर्थियों का गुस्सा एजेंसी कर्मचारियों पर फूट पड़ा था. नाराज अभ्यर्थी कर्मचारियों से भिड़ गए थे. जिसके कारण कर्मचारी कमरे में ताला लगाकर घर चले गए थे. विश्वविद्यालय प्रशासन की दबाव में उन्होंने कार्य फिर से शुरू किया.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version