जेपी नड्डा पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कहा- छत्तीसगढ़ में भी नड्डा के सिर सजेगा बीजेपी की हार का सेहरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर से परिवर्तन यात्रा के रथ को रवाना किया. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी और जेपी नड्डा दोनों पर जोरदार हमला बोला.

By Mithilesh Jha | September 15, 2023 7:11 PM
an image

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर हमला बोला है. दीपक बैज ने शुक्रवार को कहा कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में अपने नेता नरेंद्र मोदी की तरह बड़बोलापन दिखा कर गए हैं. उनके पास मोदी सरकार के कामों पर बोलने को कुछ नहीं था. चंद्रयान, जी-20 पर ऐसी बातें कर रहे थे, जैसे यह भारत की नहीं, बीजेपी की उपलब्धि हो. बैज ने कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार, किसानों की आय डबल करने, 100 दिन में महंगाई कम करने, नोटबंदी, जीएसटी जैसे मुद्दों पर जनता के सवालों का बीजेपी अध्यक्ष के पास कोई जवाब नहीं था.

बीजेपी का छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र उजागर हुआ : दीपक बैज

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र द्वारा किये जा रहे भेदभाव, चावल के आवंटन में कटौती, बारदाना में कटौती, 7 लाख प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची पर बीजेपी अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोला. इससे बीजेपी का छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र उजागर होता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिलीप सिंह जूदेव को बीजेपी ने जीते जी भुला दिया. जो दिलीप सिंह जूदेव रमन सिंह राज में प्रशासनिक अराजकता के शिकार थे, जेपी नड्डा चुनावी लाभ लेने के लिए उनका स्मरण कर रहे थे.

पहाड़ी कोरवा की बीजेपी ने 15 साल तक उपेक्षा की

दीपक बैज ने आगे कहा कि जिन पहाड़ी कोरवाओं की बीजेपी ने 15 साल तक उपेक्षा की. बीजेपी ने उनको अपने मंच पर बुलाकर राजनीतिक उपयोग करने की कुचेष्ठा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहाड़ी कोरवा की शैक्षणिक, आर्थिक उन्नति के लिए काम किया. 190 पहाड़ी कोरवाओं को सीधे अतिथि शिक्षक बनाया है.

नड्डा के सिर सजेगा छत्तीसगढ़ में हार का सेहरा

दीपक बैज ने कहा कि जेपी नड्डा के सिर पर छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की करारी हार का सेहरा बंधेगा. नड्डा को पहले ही हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने नकार दिया था. वहां बीजेपी की बहुत बुरी हार हुई. हिमाचल प्रदेश जेपी नड्डा का गृह राज्य है और वहां से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया. वर्ष 2018 में ही छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को परास्त कर दिया था. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस 75 से अधिक सीटें जीतकर फिर सरकार बनाएगी.

कांग्रेस की सरकार न्याय योजनाओं को देगी गति

उन्होंने कहा कि फिर से सरकार बनाकर प्रदेश के हर वर्ग के लिए चलाई जा रही न्याय योजनाओं को कांग्रेस गति देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार अपनी 13 सीट बचा ले, यही बड़ी बात होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी नेताओं के पास छत्तीसगढ़ में बताने के लिए न तो कोई योजना है, न कोई उपलब्धि. झूठ बोलने के अलावा उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

बीजेपी के शासन में आदिवासियों पर हुए अत्याचार

बैज ने कहा कि 15 साल के बीजेपी के शासनकाल में छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग पर अत्याचार हुए थे. निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में बंद कर दिया गया. आदिवासियों की जमीन छीन ली गई थी, पेसा कानून को लागू नहीं किया गया. बीजेपी की सरकार में आदिवासी वर्ग का शोषण हुआ. यह जख्म आदिवासी समाज के लोग नहीं भूले हैं. बीजेपी हमेशा आरक्षित वर्ग के खिलाफ रही है. बीजेपी के नेता बताएं कि आरक्षण बिल राजभवन में क्यों लटका है?

आदिवासियों को मिल रहा न्याय योजना का लाभ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आदिवासी वर्ग के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. उनका मान-सम्मान बढ़ा है. रमन सिंह की सरकार ने 3000 से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया था. हमारी सरकार ने उसको खोला है. 1700 से अधिक आदिवासी परिवारों को 4400 एकड़ जमीन लौटाई गई है. पेसा के नियम बनाकर उन्हें कानूनी अधिकार दिया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में मजबूत काम हुए हैं. बस्तर विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सरगुजा विकास प्राधिकरण में आदिवासी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया. सरकार की न्याय योजना का लाभ आदिवासी वर्ग को मिल रहा है.

Also Read: PHOTO: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कुमारी सैलजा को कांग्रेस कोर कमेटी और चरणदास महंत को चुनाव अभियान समिति की कमान
Also Read: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार, बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Also Read: मोहम्मद अकबर बने छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष, कांग्रेस ने 4 समितियां बनायीं
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने पार्टी छोड़ी

Exit mobile version