दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति से कई ज्यादा हैं सफल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो अपने पति से ज्यादा सफल है. ये एक्ट्रेस आज कई फिल्मों का हिस्सा है. इसमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर का नाम शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 6:49 AM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दिन कई ऐसे स्टॉर्स है, जो अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में राज करते है. एक्टर्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इनमें से कई ऐसे पावर कपल है, जिनकी फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल होती है. इन कपल में से कई की पत्नियां अपने पति से ज्यादा फेमस और सफल है. इसमें कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, एश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती है. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिबल में बतौर जूरी पार्ट ली थी. उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक भी किया था. वहीं अभिनेता रणवीर कपूर अपनी वाइफ को लेकर काफी प्राउड फील करते हैं. वो उनकी अचीवमेंट से खुश होते हैं.


कैटरीना कैफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की शीला यानी की कैटरीना कैफ टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने फिल्मी जगत में काफी नाम कमाया है. कैटरीना कैफ मैंने प्यार क्यूं किया और नमस्ते लंदन से बॉलीवुड में शुरूआत की थी. बाद में उन्होंने कई हिट फिल्में दी. जिसमें राजनीति, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा, मेरे ब्रदर की दुल्हन और एक था टाइगर, धूम 3 शामिल है. पिछले साल एक्ट्रेस ने अभिनेता विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए. दोनों की लैविश वेडिंग की फोटोज काफी वायरल हुई थी. वहीं विक्की ने अभी कुछ ही फिल्मों में काम किया है.


एश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन से काफी ज्यादा सक्सेसफुल और पॉपुलर है. एश ने कान्स फिल्म फेस्टिबल के रेड कॉर्पेट पर वॉक किया था. वे कई विदेशी ब्रांड की फेस भी है. उन्होंने अभिषेक से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया है. अभिषेक एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी पत्नी की सक्सेस की वजह से कई बार ट्रोल हो जाते हैं.


Also Read: केके, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, इन सेलेब्स की अचानक हुई मौत ने सबको किया था हैरान
आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की है और फिलहाल अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश गई हुई हैं. आलिया भट्ट ने काफी कम वक्त में बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में अपना नाम बनाया है.

Next Article

Exit mobile version