19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका पादुकोण के बैग की कीमत हैरान करेगी आपको, इतने में तो आप कार . . .

Deepika Padukone, Deepika Padukone Latest photoshoot, Deepika Padukone instsgram, Deepika Padukone Deepika Padukone Bottega Veneta bag: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण काफी चर्चा में रहती हैं.अपने ड्रेसिंग सेंस से लेकर अपनी एसेसरिज को लेकर वो चर्चा में रहती हैं. स्क्रीन, रेड कार्पेट या किसी भी अवार्ड फंक्शन में हों, दीपिका का फैशन उनके फैंस को हमेशा से भाता आया है. अब दीपिका अपने बैग को लेकर चर्चा में आ गईं हैं. उसके बोट्टेगा वेनेटा चेन कैसेट बैग की के कारण अभिनेत्री फिर से च्रचा में हैं.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण काफी चर्चा में रहती हैं.अपने ड्रेसिंग सेंस से लेकर अपनी एसेसरिज को लेकर वो चर्चा में रहती हैं. स्क्रीन, रेड कार्पेट या किसी भी अवार्ड फंक्शन में हों, दीपिका का फैशन उनके फैंस को हमेशा से भाता आया है. अब दीपिका अपने बैग को लेकर चर्चा में आ गईं हैं. उसके बोट्टेगा वेनेटा चेन कैसेट बैग की के कारण अभिनेत्री फिर से च्रचा में हैं.

Also Read: उर्वशी रौतेला ने अपनी मम्मी से कटवाया ‘सोने का केक’, जानिए क्या है इसमें खास

बोट्टेगा वेनेटा बैग की कीमत सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया क्योंकि उन्होंने अपने नए साल की छुट्टी के लिए उड़ान भरी थी. दीपिका ने खाकी में मैचिंग कपल पर ऊंट ब्राउन ट्रेंच कोट पहना था. उनके बोट्टेगा वेनेटा चेन कैसेट बैग पर सबकी नजर खींची चली गई. बोट्टेगा वेनेटा (Bottega Veneta) चेन कैसेट बैग की कीमत ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर $ 4, 350 है, यानी की भारतीय मूल के अनुसार यह 3,21,900 रुपये में आएगी. आपको बता दें इतनी कीमत में आप एक नई ऑल्टो कार खरीद सकते हैं. यह बैग मैक्सी इंट्रेसीटो नप्पा लेदर से बना है. बोट्टेगा वेनेटा बैग्स को उनके सॉफ्ट फील के लिए जाना जाता है. बैग में आंतरिक जेब के साथ एक मैग्नेटिक लॉक है. बोटेगा वेनेटा बैग पूरे विश्व में स्विश सेट के साथ प्रसिद्ध हैं. हमने उन्हें कई बी-टाउन सुंदरियों के साथ भी देखा है.

दीपिका पादुकोण ने डिलीट कर दिया था अपना सारा इंस्टाग्राम पोस्ट

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीते दिनों इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक से सभी पोस्ट डिलीट करके सबको चौंका दिया था. दीपिका जिनके इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, वो आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं. कोई अंदाजा भी नहीं लगा पा रहा था कि दीपिका ने ऐसा क्यों किया. बाद में वापसी करते हुए एक पोस्ट शेयर की है जो कि ऑडियो क्लिप है. इसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी है.

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं दीपिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिलहाल सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा अभिनेत्री शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में भी दिखाई देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें