दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पहुंचते ही इस वजह से हुईं जमकर ट्रोल, यूजर्स बोले- रणवीर सिंह को क्या…
पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हर बार सुर्खियों में आने से कभी नहीं चूकते. सोमवार की सुबह दोनों कलाकारों को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया.
पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हर बार सुर्खियों में आने से कभी नहीं चूकते. सोमवार की सुबह दोनों कलाकारों को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका और रणवीर एक साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए एक अज्ञात डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ ने कपल की तारीफ की जबकि कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पैपराजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में, पति रणवीर को दीपिका के लिए कार का दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने शटरबग्स के लिए खुशी-खुशी एक साथ पोज भी दिए. पावर कपल को उनके कैजुअल बेस्ट पर देखा जा सकता है और सभी अपने कैंडिड शॉट्स को कैप्चर कराते हुए मुस्कुरा रहे थे.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ” क्या आप हमेशा रणवीर के दरवाजा खोलने का इंतजार करती हैं … इतने भी क्या नखरे.” एक और यूजर ने लिखा, रणवीर पति है या ड्राइवर?? वो हमेशा रणवीर का इंतजार क्यों करती है कि वो आकर गेट खोले?
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार धीमी हुई है. समीक्षकों ने फिल्म की कहानी और सारे कलाकारों की जमकर प्रशंसा की थी. ऐसा माना जा रहा था कि मूवी कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Also Read: उर्वशी रौतेला ने गोल्डन शिमर ड्रेस में दिये जमकर पोज, इसे खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत
फिल्म 83 ने रविवार को लगभग 16.50 से 17 करोड़ की कमाई की, जो जो शनिवार की तुलना में थोड़ा अधिक था. रविवार को फिर से कोई बड़ा ग्रोथ देखने को नहीं मिला. कुल मिलाकर तीन दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने लगभग 46 करोड़ कमा लिए. पहले दिन फिल्म ने 12.64 करोड़ और शनिवार को 16.95 करोड़ की कमाई की थी. बता दें कि, फिल्म 83 को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम की विजयगाथा की कहानी पर आधारित है. रणवीर सिंह ने कपिल देव के लुक में ढलने के लिए खूब मेहनत की थी.