21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया अपना सेल्फ केयर ब्रांड ’82 ईस्ट’, एक्ट्रेस ने शेयर की डिटेल्स

82E एक मॉडर्न महिला के रूप में दीपिका पादुकोण की यात्रा और अनुभव को दर्शाता है, जो भारत में बसा है लेकिन अपने आउटलुक में ग्लोबल है. ब्रांड इस महीने अपनी इनॉग्रल कैटेगरी के रूप में स्किनकेयर के साथ लॉन्च होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गुरुवार को अपना सेल्फ-केयर ब्रांड 82E लॉन्च किया हैं. मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक कल्याण की दिशा में काम करने के लिए सबसे आगे रहने वाली एक्ट्रेस का ये ब्रैंड प्रीमियम, हाई परफॉर्मेंस वाले प्रोडक्ट्स की पेशकश करेगा जो सेल्फ केयर के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का एक सरल, प्रभावी और आनंददायक हिस्सा बनाते हैं.

प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह से सोच समझ के बनाया गया है

82E एक मॉडर्न महिला के रूप में दीपिका पादुकोण की यात्रा और अनुभव को दर्शाता है, जो भारत में बसा है लेकिन अपने आउटलुक में ग्लोबल है. ब्रांड इस महीने अपनी इनॉग्रल कैटेगरी के रूप में स्किनकेयर के साथ लॉन्च होगा. 82°E के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इन-हाउस विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए जाते हैं और हर प्रोडक्ट एक भारतीय इंग्रीडिएंट को एक साइंटिफिक कंपाउंड के साथ एक पावरफुर फॉर्मुला में जोड़ता है. 82°E के प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह से सोच समझ के बनाया गया है ताकि स्किनकेयर रूटीन को एंजॉय किया जा सके.

सिंपल सेल्फ केयर रूटीन ही फॉलो करती हूं

82E को भारत का पहला सेलिब्रिटी-ओनड सेल्फ-केयर ब्रांड होने पर गर्व है, जिसे ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल वेंचर पूंजीपतियों का समर्थन मिला है. दीपिका पादुकोण ने कहा, “मैं दुनिया में कहीं भी हूं, सिंपल सेल्फ केयर रूटीन ही फॉलो करती हूं, ये मुझे जमीन से जुड़े रहने में मदद करता है और मुझे फोकस्ड रहने में सक्षम फील कराता है. 82°E के साथ, मैं हम सभी को निरंतर और विनम्र सेल्फ केयर प्रैक्टिस के जरिए अपने सबसे सच्चे, सबसे प्रामाणिक रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की आशा करती हूं. उस दिशा में पहला कदम हमारे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की रेंज है जिन्हें पूरी सावधानी से तैयार किया गया है, और ये क्लीनिकली टेस्टेड भी है ताकि आप अपनी स्किन के हेल्थ की देखभाल के लिए सरल, आनंदमय और प्रभावी डेली रिचुअल्स बना सकें.”

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शादी को ‘हां’ नहीं कहा है, एक्ट्रेस के लेटेस्ट पर गौर फरमाएं…
भारत में जन्मा है, दुनिया के लिए

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दो साल पहले हमने एक मॉडर्न सेल्फ केयर ब्रांड बनाने के लिए तैयार की थी जो भारत में जन्मा है, दुनिया के लिए. 82E.official पर, हम सेल्फ केयर प्रैक्टिस को आपके डेली जीवन का एक सरल, आनंदमय और प्रभावी हिस्सा बनाने के मिशन पर हैं. जबकि खोज और सीखने की यह यात्रा अब तक मेरी रही है, मैं अंत में इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए रोमांचित हूं. प्यार और कृतज्ञता के साथ,दीपिका पादुकोण, को-फाउंडर, #82e”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें