Pathan: मोशन पोस्टर में दिखा दीपिका पादुकोण का जबरदस्त अंदाज, शाहरुख खान बोले- उसे बुलेट की जरूरत नहीं है

वाईआरएफ फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ''वह इसे एक लेवल ऊपर शूट करने के लिए तैयार हैं! पठान में दीपिका पादुकोण.'' शाहरुख खान ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,' उसे तुम्हें मारने के लिए गोली की जरूरत नहीं है! पेश है दीपिका पादुकोण पठान में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 4:06 PM
an image

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले दिनों ही उनका लुक सामने आया था. अब दीपिका पादुकोण का लुक जारी कर दिया गया है. शाहरुख खान ने पठान का टीजर भी जारी किया है जिसमें दीपिका को को कैमरे की ओर बंदूक से निशाना लगाते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख खान पांच साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

तुम्हें मारने के लिए गोली की जरूरत नहीं है

वाईआरएफ फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ”वह इसे एक लेवल ऊपर शूट करने के लिए तैयार हैं! पठान में दीपिका पादुकोण.” शाहरुख खान ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,’ उसे तुम्हें मारने के लिए गोली की जरूरत नहीं है! पेश है दीपिका पादुकोण पठान में. 25 जनवरी, 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर #YRF50 के साथ पठान का जश्न मनाएं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है.”



सिद्धार्थ आनंद ने कही ये बात

फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि फिल्म में पादुकोण की ”जबरदस्त भूमिका है जो सभी के होश उड़ा देगी.” फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ”दीपिका पादुकोण एक बड़ी अभिनेत्री हैं और ‘पठान’ में उनके होने से फिल्म और भी रोमांचक और शानदार बनेगी. अभी तक किसी ने भी पठान में उनकी झलक नहीं देखी थी और हम अपनी एक्शन फिल्म में उनकी यह झलक पेश करने को लेकर रोमांचित हैं.”

इस दिन रिलीज होगी पठान

”पठान” के माध्यम से पादुकोण और शाहरुख फिर एक बार बड़े पर्दे पर एक साथ होंगे. फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकी देनेवाला शख्स गिरफ्तार, इस वजह से कर रहे थे एक्ट्रेस का पीछा
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में

बता दें कि, बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान की अगले साल एक के बाद एक तीन फिल्में आने वाली हैं और अभिनेता उसकी शूटिंग में बिजी हैं. फिलहाल वह नयनतारा के साथ ‘जवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है. वह राजकुमार हिरानी की डंकी पर भी काम कर रहे हैं.

Exit mobile version