Irrfan Khan को याद करके भावुक हुई दीपिका, फोटो शेयर कर लिखी कविता, शब्द आपको भी कर देंगे इमोशनल..
बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने फिल्म पीकू के 5 साल पूरे होने पर अपने सह-अभिनेता इरफान खान के निधन को लेकर एक दिल को छू लेने नोट लिखा है.दोनों ने पीकू में साथ काम किया था जिसमें अभिताभ बच्चन ने भी अहम किरदार निभाया था.हालांकि दुखद ये है की इस फिल्म को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इरफान अब हमारे बीच नहीं हैं. ऐसे में उनकी कोस्टार दीपिका पादुकोण ने उनको एक खास तरीके श्रद्धांजलि दी है.
मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने फिल्म पीकू के 5 साल पूरे होने पर अपने सह-अभिनेता इरफान खान के निधन को लेकर एक दिल को छू लेने वाली कविता लिखी है.दोनों ने पीकू में साथ काम किया था जिसमें अभिताभ बच्चन ने भी अहम किरदार निभाया था.हालांकि दुखद ये है की इस फिल्म को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इरफान अब हमारे बीच नहीं हैं. ऐसे में उनकी कोस्टार दीपिका पादुकोण ने उनको एक खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है.
पीकू यानी दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गयी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें इरफान, दीपिका और निर्देशक शूजीत सिरकार को एक कप चाय या कॉफी हंसी दिखाते हुए दिखाया गया है.वहीं उन्होंने एक कविता पोस्ट की है जो दरअसल पीकू का ही गाना है. इसके अंत में उन्होंने इरफान की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की है. देखें दीपिका पादुकोण की पोस्ट
यह गीत मूल रूप से फिल्म में अनुपम रॉय द्वारा लिखा और गाया गया था. जबकि दीपिका ने एक बंगाली वास्तुकार की भूमिका निभाई थी, जिसका जीवन उसके पिता अमिताभ बच्चन (भाष्कर) के इर्द-गिर्द घूमता है, इरफान ने एक कैब कंपनी के मालिक राणा चौधरी की भूमिका निभाई थी. उनकी माँगों, नखरे और उनके परिवार की गतिकी को समझते हुए उन्होंने दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक पिता-पुत्री की जोड़ी को चलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. पिकू ने उस वर्ष तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते.
दीपिका ने इससे पहले इरफान की मौत की खबर जानने के बाद इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक पोस्ट शेयर किया था. शूजीत उन समाचारों को साझा करने वाले पहले लोगों में थे जिन्होंने राष्ट्र को सदमे और शोक में छोड़ दिया. उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र इरफ़ान. आप लड़े और लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा .. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना .. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की. शांति और ओम शांति. इरफ़ान खान को सलाम.