झारखंड के उलदा वैष्णो देवी धाम में भी 22 जनवरी को मनेगा दीपोत्सव, राम मंदिर में जलेंगे 1001 दीये
झारखंड के उलदा वैष्णो देवी धाम में भी 22 जनवरी को दीपोत्सव मनेगा. उलदा वैष्णो देवी धाम के परिसर में बने राम मंदिर में 1001 दीये जलेंगे. इस दौरान वहां अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी होगा.
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. देशभर के राम मंदिरों में इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस अवसर पर गालूडीह के उलदा में स्थित वैष्णो देवी धाम परिसर में स्थित राम मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मंदिर कमेटी की ओर से 1001 दीये जलाये जायेंगे. इसके अलावा भजन-कीर्तन का आयोजन भी होगा. वहीं, मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में एचडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाकर इसके माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लाइव प्रसारण की योजना बनायी है. इससे गालूडीह-उलदा के लोग अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का सीधा प्रसारण देख पायेंगे.
यह भी जानेंउलदा वैष्णो देवी धाम परिसर में राम मंदिर का निर्माण वर्ष 2022 में तैयार हुआ था. 16 अप्रैल 2022 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद यह मंदिर आसपास के लोगों के साथ-साथ दूर दराज के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया. यहां रविवार को मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित होता है. खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है. पूजा-अर्चना के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं. मंदिर के निर्माण में जमशेदपुर निवासी राजकिशोर साहू और उनकी धर्मपत्नी किरण देवी की अहम भूमिका रही है. उन्होंने ही इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. यह मंदिर धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित हो गया है.
माता वैष्णो देवी धाम परिसर में स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम, भाई लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति स्थापित है. मंदिर में माता वैष्णो देवी, श्री यंत्र, राम दरबार, राधा कृष्ण, शिव परिवार की मूर्तियां भी विराजमान हैं. यहां प्रतिदिन दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. हर साल स्थापना दिवस पर कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
22 जनवरी को मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा. 1001 दीये जलेंगे. रोशनी से मंदिर जगमगा जायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. साथ ही एलसीडी डिस्प्ले लगाकर अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का सीधा प्रसारण दिखाने को लेकर योजना बनायी जा रही है. अन्य कई धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे.राहुल शास्त्री, मुख्य पुजारी
22 जनवरी को मंदिर में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. मंदिर में 1001 दीये जलेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस पर यहां इस वर्ष 10 फरवरी से वार्षिक उत्सव भी मनाया जायेगा. कई धार्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे. यह मंदिर आस्था का केंद्र है.स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज, अध्यक्ष, माता वैष्णो देवी धाम कमेटी