दीप्ति नवल को पड़ा दिल का दौरा, डॉक्टरों ने दी उनकी हेल्थ अपडेट, हालत में हुआ सुधार

70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दीप्ति नवल को सीने में तेज दर्द के बाद (एनजाइना अटैक) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें दिप्ति को कार्डियक एंबुलेंस के जरिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में अब सुधार है, और जल्‍द ही उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया जा सकता है. आपको बता दें दिप्ति हिंदी सिनेमा के अलावा पैरलल सिनेमा में भी जाना माना नाम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 10:56 PM

70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दीप्ति नवल को सीने में तेज दर्द के बाद (एनजाइना अटैक) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें दिप्ति को कार्डियक एंबुलेंस के जरिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में अब सुधार है, और जल्‍द ही उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया जा सकता है. आपको बता दें दिप्ति हिंदी सिनेमा के अलावा पैरलल सिनेमा में भी जाना माना नाम है.

फैंस थे दिप्ति नवल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित

68 वर्षीय अभिनेत्री पिछले महीने से हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में हैं. एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर फैन्स काफी चिंतित थे. मगर अब एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बता दिया है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.

दीप्ति नवल ने बताया, उन्होंने बताया कि ‘हां यह सही है (एंजियोप्लास्टी के बारे में) और अब मैं पूरी तरह ठीक हूं.‘ दीप्ति नवल पिछले महीने से रोहतांग में थीं.

बताते चले दिप्ति नवल ने 1978 में श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुनून’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दीप्ति नवल इसके बाद चश्मे बद्दूर, किसी से ना कहना, रंग बरंगी, अंगूर, फासले, कमला, एक बार फिर जैसी फिल्मों में काम किया. दिप्ति ने अमोल पालेकर, फारूख शेख, नसीरुद्दीन शाह जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है.

Next Article

Exit mobile version