आगरा. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा में महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने के लिए रविवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहली जनसभा कागारौल में संबोधित की और कहा कि 25 जून 1975 को ही कांग्रेस की सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. यह लोकतंत्र का गला घोटना था. यह काला अध्याय सदैव याद रखा जाएगा. लाखों की संख्या में नेताओं को उठाकर जेल में डाल दिया गया था. मैं भी उस समय एक जिले में जिला अध्यक्ष के रूप में काम करता था. मेरी उम्र उस समय 23 साल थी. ढाई महीने अकेले बैरक में मुझे रखा गया था. 16 महीने जेल में रहने के बाद में बाहर निकला.
राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज वहीं कांग्रेस पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के साथ पटना में बैठक कर रही है. वह लोग पीएम मोदी को किसी भी तरह से सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं. कांग्रेस कहती है कि लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि यदि लोकतंत्र खतरे में है तो राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक या छत्तीसगढ़ में आपकी पार्टी चुनाव कैसे जीत गई इसका कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं कि राजनीति जनता की आंखों में धूल झोंक कर नहीं की जानी चाहिए.
Also Read: बरेली में बिजली विभाग की टीम पर हमला, मुश्किल से भागकर जान बचाई, एफआईआर दर्ज
राजनीति जनता की आंखों में आंखें डाल कर की जानी चाहिए. पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है. देश को आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाया है. साल 2014 में अर्थव्यवस्था में भारत 11वें स्थान पर थी. आज पांचवे स्थान पर आ चुका है. गांव, गरीब, किसान के लिए काम हो रहा है. मुफ्त राशन मिल रहा है. देश की सीमाएं सुरक्षित है और पाकिस्तान ने उरी में जो कायराना हरकत की थी तो हमने सीमा के अंदर घुस के आतंकवाद का सफाया किया था.