सरायकेला के हेंसल में जल्द बनेगा डिग्री कॉलेज, मंत्री चंपई सोरेन बोले- सरकार हर प्रखंड में बना रही कॉलेज
झारखंड सरकार राज्य के हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनायेगी. इसी के तहत सरायकेला-खरसावां के राजनगर स्थित हेंसल में जल्द डिग्री कॉलेज बनेगा. परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा है. सरकार प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज बना रही है.
Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित छोटानागपुर इंटर कॉलेज में डिग्री कॉलेज को लेकर छोटानागपुर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य सरोज कुंडू की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा है. सरकार प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज बना रही है. इन कॉलेजों में पढ़कर बच्चे आईएएस और आईपीएस अफसर बनें. छोटानागपुर इंटर कॉलेज हेंसल में डिग्री कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
हर प्रखंड में बनेंगे कॉलेज
मंत्री ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवहन सेवाएं शुरू की जायेगी. जिसमें विद्यार्थियों और पेंशनधारकों को नि:शुल्क यात्रा करेंगे. अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है. उच्च शिक्षा के लिए हर प्रखंड में एक महाविद्यालय बनाने का कार्य कर रही है.
लाभुकों के घरों तक सरकार पहुंचा रही योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. हेमंत सोरेन ने जनता के लिए आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लाभुकों को लाखों की योजनाओं का लाभ पहुंचाया. इससे पूर्व बैठक में शिक्षाविद् शंकर चंद्र गोप, बैनेत्र महाकुड़, रामजीत उर्फ लालू हांसदा, शरदा देवी उपस्थित थे. बैठक शुरू होने से पूर्व ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर सरोज कुंडू, करमू पान, गोपाल महतो, निर्मला सरदार, सुनील दे, कृष्णा गोप, आनन्द साहू, हेमचंद्र पात्र, नींबू महाकुड़, सोमनाथ गोप, सुबोल महतो, सूरज मंडल, देवी भूमिज, सुखलाल सरदार उपस्थित थे.