नोएडा: अंडा खिलाने में देर हुई तो पुलिसकर्मियों ने कर दी दुकान में तोड़फोड़, कमिश्‍नर ने किया सस्पेंड

नोएडा में अंडे की दुकान पर तीन पुलिसकर्मियों ने जमकर तोड़फोड़ की. अंडे बनने में जरा समय लगा तो चौकी प्रभारी को गुस्सा आ गया. फिर क्या था तीनों ने तोड़फोड़ मचा दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है.

By Sandeep kumar | June 30, 2023 8:51 PM

Noida : नोएडा में गौतमबुद्ध नगर पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसके बाद नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. नोएडा के थाना-113 क्षेत्र स्थित एक मार्केट में अंडा खिलाने में देरी हुई तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल इतना नाराज हो गए कि उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ मचा दी. तीनों पुलिसकर्मियों ने पूरी दुकान को तहस नहस कर दिया. जब यह मामला पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आया तो चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए.

चौकी प्रभारी, दरोगा और कांस्टेबल ने अंडे की दुकान में की तोड़फोड़

थाना-113 क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सेक्टर-76 चौकी सोरखा पर तैनात चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का अंडे खाने का मन हुआ तो उन्होंने दारोगा आवेश मलिक और कांस्टेबल मानवेंद्र कुमार के साथ एक अंडा रेहड़ी पर पहुंच गए. जहां तीनों दुकानदार से जल्द से जल्द 10 अंडे खिलाने को कहा.

पुलिसकर्मियों को देख दुकानदार अंडा बनाने में लग गया. 10 अंडे बनने में जरा समय लगा तो चौकी प्रभारी आग बबूला हो गया. फिर क्या था तीनों ने तोड़फोड़ मचा दी. पीड़ित का सारा सामान इधर उधर फैंक दिया. इससे भी उनका मन नही भरा तो दूकानदार की पिटाई कर डाली. जानकारी के मुताबिक घटना दो दिन पहले की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने संज्ञान लिया है.

पुलिस कमिश्नर ने तीनों को किया सस्पेंड

अंडा दुकानदार ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो कमिश्नर ने जांच बैठा दी. इसके बाद डीसीपी नोएडा ने तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया और तीनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी.

Next Article

Exit mobile version