13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस पर गरजे केजरीवाल, बोले- कोई भी मुख्यमंत्री या विधायक चोरी करेगा, तो जाएगा जेल

Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुजरात में पंचमहल जिले के मोरवा हदफ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी (AAP) की सरकार जो पहला काम करेगी, वह दिल्ली एवं पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगायेगी.

Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुजरात में पंचमहल जिले के मोरवा हदफ में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी (AAP) की सरकार जो पहला काम करेगी, वह दिल्ली एवं पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगायेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट विधायकों एवं मंत्रियों की भ्रष्ट कमाई वसूली जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री या विधायक चोरी नहीं करेगा और यदि वह करेगा तो जेल जाएगा. यहां तक कि मेरा बेटा या मेर भाई भी चोरी करेगा तो वह भी जेल जाएगा.

गुजरात में सबसे अधिक महंगाई: केजरीवाल

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों की परिवार के सदस्यों की भांति मदद करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि देश में सबसे अधिक महंगाई गुजरात में है और मैं राज्य की जनता को सबसे पहले महंगाई से मुक्ति दिलाऊंगा. उन्होंने कहा कि 1 मार्च के बाद गुजरात के लोगों को बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं होगी. आपके लिए मैं वह काम करूंगा.

पीएम मोदी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पीएम मोदी ने गुजरात के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उससे बस मंत्री एवं ठेकेदार खुश हैं. क्योंकि, उनकी जेब में अधिक पैसे जायेंगे. केजरीवाल ने कहा कि जनता को कुछ नहीं मिलेगा. मैं आपको 30,000 करोड़ रुपये नहीं दे सकता हूं, लेकिन आपको प्रतिमाह 30 हजार रुपये का लाभ दूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी की चुनावी गारंटी के तौर पर हर परिवार बिजली बिल पर 3,000 रुपये, शिक्षा व्यय के रूप में 10,000 रुपये बचाएगा. इसके अलावा, परिवार में तीन महिलाओं को 3000 रुपये मिलेंगे. साथ ही दो बेरोजगार युवकों को 6000 रुपये मिलेंगे.

केजरीवाल ने नोटों पर गणेश-लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग फिर दोहरायी

रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्षमी के चित्र छापने की अपनी मांग को फिर से दोहराते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतीय नोटों पर इन दोनों देवी-देवता की तस्वीर चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम को सफलता में बदलने के लिए ईश्वर का आशीर्वाद जरूरी है. केजरीवाल ने कहा कि यदि नोट पर गणेश एवं लक्ष्मी की तस्वीर होगी, तो देश प्रगति करेगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि केवल उनके चित्र छाप देने से देश प्रगति करेगा, हम कठिन परिश्रम भी करेंगे. देश के लोग कड़ी मेहनत करेंगे. हम सही नीतियां बनायेंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन, आप कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें, जब तक ईश्वर का आशीर्वाद नहीं मिलता है, तब तक कड़ी मेहनत भी सफल नहीं होती है. यही वजह है कि मैंने कहा हैं कि नोटों पर गणेश एवं लक्ष्मी की तस्वीर होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी इस मांग पर बीजेपी एवं कांग्रेस उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: 1980 से अब तक बीजेपी ने सिर्फ एक ही मुसलमान को दिया टिकट, जानिए कांग्रेस का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें