16 को जगदलपुर में जनसभा करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ को देंगे सुशासन की गारंटी
दिल्ली और पंजाब फतह करने के बाद आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ में दमदार कदम रखने की तैयारी में है. ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ जगदलपुर में 16 सितंबर को बड़ी जनसभा करेंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर जबर्दस्त उत्साह है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. यहां वह प्रदेश के मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की ओर से कुछ गारंटी देंगे. अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले ही ‘आप’ के कार्यकर्ता विधासनभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों को ‘केजरीवाल की गारंटी कार्ड’ बांट रहे हैं. बुधवार (13 सितंबर) को यह जानकारी आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने दी.
‘केजरीवाल की गारंटी’ लेकर घर-घर घूम रहे नेता-कार्यकर्ता
इधर, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी निरंजन वासवा ने बुधवार को दंतेवाड़ा विधानसभा में ‘केजरीवाल की गारंटी’ को लेकर बाजार में भ्रमण किया. निरंजन वासवा लोगों के घर-घर गए और आह्वान किया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आपलोगों ने देख ली है. अब एक बार अरविंद केजरीवाल को छत्तीसगढ़ में मौका दें. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी विकास की गंगा बहेगी. आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा, खैरागढ़, जैजेपुर विधानसभा क्षेत्रों में गारंटी कार्ड का वितरण किया.
बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुटे कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बस्तर संभाग के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं. सभी गारंटियों के बारे में लोगों को विस्तार से बता रहे हैं. यह भी बता रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर आ रहे हैं. शनिवार (16 सितंबर) को वह जगदलपुर के लालबाग मैदान में दोपहर 12 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह अपनी गारंटियों के बारे में भी लोगों को बताएंगे.
‘आप’ सुप्रीमो केजरीवाल के साथ होंगे भगवंत मान
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे. ये दोनों नेता छत्तीसगढ़ की जनता को बताएंगे कि दिल्ली और पंजाब में सरकारें बदलीं, तो दोनों राज्यों की तस्वीर भी बदल गई. दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने जनहित में कई बड़े फैसले लिए हैं. दोनों प्रदेशों में विकास की राजनीति शुरू हुई है.
आम आदमी पार्टी ने घोषित कर दिए हैं 10 उम्मीदवार
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 10 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. अरविंद केजरीवाल इसके पहले भी छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कई गारंटियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही कहा कि कुछ ऐसी गारंटियां हैं, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी. ये गारंटी किसनों से जुड़ी हैं.
ये हैं आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवार
वर्ष 2023 के लिए ‘आप’ ने भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है. कुनकुड़ी (एसटी) सीट से लिओस मिंज को, पत्थलगांव (एसटी) से राजा राम लकड़ा, कोरबा से विशाल केलकर, अकलतरा से आनंद प्रकाश मीरी, राजिम से तेजराम विद्रोही, कवर्धा से खडगराज सिंह, भानुप्रतापपुर (एसटी) से कोमल हुपेंडी, नारायणपुर (एसटी) से नरेंद्र कुमार नाग और दंतेवाड़ा (एसटी) से बालूराम भवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वर्ष 2018 में भी पार्टी ने उम्मीदवार दिए थे, लेकिन कोई जीत नहीं पाया था.