Loading election data...

UP Chunav 2022: यूपी में जब से बीजेपी की सरकार आयी है, आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है- गोपाल राय

UP Chunav 2022: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सत्ता में आयी हैं, तब से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 9:39 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी में सात मार्च को मतदान होगा. इसे देखते आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा दी है. इसी कड़ी में उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल के समर्थन में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में रोड शो निकाला गया, जिसे शहर के सरैयां से पंचकोशी, लक्ष्मी मंदिर तिराहे से होते हुए नख्खी घाट पर ले जाकर समाप्त किया गया. रोड शो के बाद आजाद पार्क (पीलीकोठी), कोयला बाजार में हुई सभा में गोपाल राय ने योगी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया.

बीजेपी सरकार में आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है- गोपाल राय

रोहनियां की प्रत्याशी पल्लवी वर्मा के समर्थन में मंगलपुर में, दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में आजाद पार्क (पीलीकोठी), कोयला बाजार में हुए नुक्कड़ सभा में मुख्य वक्ता गोपाल राय ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सत्ता में आयी हैं, तब से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ जनसभा को करेंगी संबोधित
सीएम योगी धर्म और जाति की राजनीति करते हैं- गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धर्म और जाति की राजनीति करके समाज में दरार डालने का कार्य बखूबी आता हैं. उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि नौजवान, किसान, व्यापारी सहित समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है. महंगाई चरम पर है. कोरोना काल और उसके बाद सरकार की बदहाल कार्यशैली ने आमजन का भरोसा तोड़ने का काम किया है.

Also Read: Varanasi News: एंबुलेंस से नामांकन करने पहुंचे AAP प्रत्याशी आशीष जायसवाल, जानें वजह
दिल्ली सरकार ने किये कई ऐतिहासिक कार्य- गोपाल राय

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आमजन के लिये जो ऐतिहासिक कार्य किये हैं, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा जैसे जनता से जुड़े अनेक मुद्दों पर केजरीवाल ने अतुलनीय कार्य किया है.

‘300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी’

उन्होंने कहा कि हम गारंटी देते हैं कि यदि आपने उत्तर-प्रदेश में आम आदमी पार्टी को वोट देकर सत्ता की चाभी देंगे तो प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. सभी बकाया माफ कर दिया जायेगा. किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली फ्री दिया जायेगा. कानून का राज्य स्थापित होगा. उन्होंने झाड़ू से भ्रष्टाचार खत्म करने का आह्वान किया.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version