10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने खेल संघों को लगायी फटकार, कहा- अदालत के गलियारे में नहीं होने चाहिए खिलाड़ी

दिल्ली हाई कोर्ट ने खेल संघों को फटकार लगाते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को मैदान में होना चाहिए, अदालत के गलियारे में नहीं. उनका शोषण नहीं किया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के मद्देनजर घुड़सवारों की चयन प्रक्रिया पर यह टिप्पणी की.

नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के मद्देनजर घुड़सवारों की चयन प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अदालत के गलियारे में नहीं बल्कि स्टेडियमों में होना चाहिए. इनका उद्देश्य देश को गौरवान्वित करना है, उन्हें खेल महासंघों द्वारा मानसिक पीड़ा का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए.

कोर्ट ने की यह टिप्पणी

न्यायमूर्ति गौरांग कांत ने तीन घुड़सवारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) के प्रतिनिधियों में पेशेवर रवैये की दयनीय स्थिति से काफी दुखी थे. मौजूदा मामला ऐसा लगता है कि जिसमें एक संस्था अपनी पूरी ताकत कुछ व्यक्तिगत खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिये इस्तेमाल कर रही है.

Also Read: Wrestlers Protest: कुश्ती संघ प्रमुख का विवादों से है पुराना नाता? बाबरी मामले में बृजभूषण सिंह पर लगे थे आरोप
कुछ खिलाड़ियों ने दर्ज की थी याचिका

चिराग खंडाल, शशांक सिंह कटारिया और यश नेनसी की याचिका महासंघ द्वारा 19वें एशियाई खेलों के लिए चयन मानंदड में शुरू किये गये कुछ बदलावों से संबंधित है. इन एशियाई खेलों का आयोजन इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगजोऊ में किया जायेगा. अदालत ने सात मार्च को जारी किये गये अपने आदेश में कहा, कोई भी (खिलाड़ी) जो अपने देश को गौरवान्वित करने का लक्ष्य रखता है, उसे महासंघ और इसके अधिकारियों द्वारा मानसिक पीड़ा का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए.

खिलाड़ियों के प्रदर्शन में हो सुधार

कोर्ट ने कहा कि पिछले 18वें एशियाई खेलों में भारत की पदक तालिका में निचले स्थान की स्थिति को देखते हुए हमारे सारे प्रयास अपने खिलाड़ियों को सहयोग भरा वातावरण मुहैया कराने के होने चाहिए ताकि उनका ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन में सुधार करने और टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने पर लगा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें