दिल्ली कोचिंग हादसा: प्रदर्शनकारी छात्रों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, RAU’s IAS कोचिंग पर चला बुलडोजर, अबतक 7 गिरफ्तार
Delhi IAS Centre Flooding: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान हादसे के बाद छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
Delhi IAS Centre Flooding : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, RAU’s IAS कोचिंग, जहां घटना हुई है वहां बुलडोजर चल रहा है. इसकी पुलिस ने इजाजत दे दी है. मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर अबतक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
विद्यार्थियों की मौत को लेकर सिविल सेवा अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच मामले को लेकर राजनीतिक बयान आ रहे हैं. जहां एक ओर बीजेपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमलावर है. वहीं अन्य राजनीतिक दल इसमें राजनीति न करने की सलाह दे रहे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना थी. इस पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए कि यह घटना क्यों हुई? यदि सरकार का कोई प्रतिनिधि प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत करेगा तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी बातचीत करने नहीं गया है. पीएम मोदी को दुनिया की चिंता है…वे मणिपुर नहीं गए और प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने नहीं गए.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी कर रहे हैं न्याय की मांग
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी शनिवार को हुई इस घटना में जान गंवाने वाले विद्यार्थियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वे ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के बाहर एकत्रित हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैन्य बलों और पुलिस की तैनाती की है. छात्रों ने रविवार को भी बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास पूसा रोड के दोनों मार्गों में बाधा पैदा की.
Read Also : दिल्ली कोचिंग हादसा: IAS बनकर लौटना था पर तान्या का अब शव आएगा बिहार, लाइब्रेरी में ही टूट गयी सांस की डोर
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम सभी से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का अनुरोध करते हैं. पूसा रोड एक महत्वपूर्ण रोड है. इसके आसपास कई अस्पताल स्थित हैं. हमने इलाके में अवरोधक लगाए हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों से हम शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रदर्शन के कारण किसी को भी परेशानी न हो.