Delhi Judicial Service Exam 2023: दिल्ली न्यायिक सेवा प्री परीक्षा का जल्द होगा आयोजन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Delhi Judicial Service Exam 2023: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन दो चरण में किया जाएगा. प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक होगा. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. चयन के लिए वाइवा-वोस होगा.

By Shaurya Punj | November 20, 2023 6:40 AM
an image

Delhi Judicial Service Exam 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2023 के लिए दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा का पहला चरण, यानी डीजेएस प्रारंभिक परीक्षा, रविवार, 10 दिसंबर, 2023 (सुबह 11 बजे से) को आयोजित की जाएगी। 1:30 अपराह्न)। जो लोग परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे 7 नवंबर से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है।

Delhi Judicial Service Exam 2023: जानें कुल रिक्तियों के बारे में

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 53 रिक्तियां भरी जाएंगी. कुल में से 34 रिक्तियां सामान्य उम्मीदवारों के लिए, 14 रिक्तियां एसटी उम्मीदवारों के लिए और 5 रिक्तियां एससी उम्मीदवारों के लिए हैं.

Delhi Judicial Service Exam 2023: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), मुख्य परीक्षा (लिखित) और मौखिक परीक्षा के आधार पर होगा.

Delhi Judicial Service Exam 2023: पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

  • उसे भारत में एक वकील के रूप में अभ्यास करना चाहिए या अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत एक वकील के रूप में भर्ती होने के लिए योग्य होना चाहिए.

  • जिस वर्ष नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उस वर्ष के जनवरी के पहले दिन यानी 01.01.2023 को आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Delhi Judicial Service Exam 2023: वेतन

दिल्ली न्यायिक सेवा के सदस्यों का वेतनमान 77840-13652 रुपये है

Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration: इन स्टेप्स की मदद से करें पंजीकरण

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को नए पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: अब अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.

स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.

स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

Delhi Judicial Service Exam 2023: कुल रिक्तियां

निम्नलिखित श्रेणियों के तहत कुल 53 रिक्तियां भरी जाएंगी

  • अनारक्षित – 34

  • एससी – 05

  • एसटी – 14

Exit mobile version