अतीक के बेटे असद को मदद पहुंचाने वाले तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहन और दो भांजियां वांटेड
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी को भी पुलिस ने अब फरार अपराधियों की सूची में शामिल कर लिया है. आयशा की दो बेटियों की भी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को मदद पहुंचाई थी.
Prayagraj: उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद परिवार को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. शुरुआत में माना जा रहा था कि अतीक के परिवार के पुरुष ही मामले में शामिल हैं. लेकिन, अब घर की महिलाओं की भी हत्याकांड से लेकर वारदात में शामिल अपराधियों की मदद करने में भूमिका सामने आई है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद उसकी बहन आयशा नूरी को भी पुलिस ने अब फरार अपराधियों की सूची में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही आयशा की दो बेटियों की भी तलाश की जा रही है, इन पर गुड्डू मुस्लिम की मदद का आरोप है.
दिल्ली में तीन लोग गिरफ्तार
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि इन लोगों ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को मदद पहुंचाई थी. दिल्ली के संगम विहार में रहने के दौरान असद ने अपने एक सहयोगी को मेरठ भेजा था. उसके सहयोगी ने मेरठ में पैसा इकट्ठा किया और उसे सारी नकदी सौंपने के लिए दिल्ली लौट आया. सूत्र ने कहा कि अतीक अहमद का एक पुराना ड्राइवर दिल्ली में रहता है और उसने ही असद को मेरठ से पैसा लाने में मदद की थी. जिस घर में असद रहता था उस घर के मालिक की पहचान जावेद के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके तीन सहयोगियों की पहचान की, जो दिल्ली में उसे छिपाने में मदद कर रहे थे.
अतीक अहमद का पूरा परिवार पुलिस का दे रहा चकमा
उमेश पाल की हत्याकांड में शाइस्ता परवीन के बाद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और दो भांजियों की भी पुलिस तेजी से तलाश में जुट गई है. हालांकि अन्य फरार आरोपियों की तरह ये लोग भी अभी तक पुलिस को चकमा देने में सफल हुए हैं. अतीक अहमद की बहन और उसकी दो भांजियों पर हत्याकांड में शामिल शूटर्स को संरक्षण देने और मदद करने का आरोप है.
इस तरह अपराधियों की हत्याकांड के बाद की मदद
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पांच-पांच लाख के इनामी असद, गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद के बहनाई डॉ. अखलाक के मेरठ में नौचंदी स्थित घर पर पनाह ली थी. इस दौरान अखलाक ने शूटर्स को आर्थिक सहित अन्य मदद भी की थी. वहीं घर में अखलाक की बेटियों ने भी इन लोगों की मदद की.
Also Read: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या पहुंचे, बोले- भगवान राम का आशीर्वाद साथ होने के कारण मिला धनुष-तीर
आयशा नूरी हर कदम पर अपराधियों की बनी मददगार
अखलाक की पत्नी आयशा नूरी ने लखनऊ, प्रयागराज से लेकर बरेली तक हर स्तर पर इन अपराधियों की मदद की. अखलाक के परिजनों ने शूटर्स को कार भी मुहैया करवाई थी. असद को गुड्डू के लिए दिल्ली में फ्लैट दिलाने की भी बात सामने आई है. कहा जा रहा है ये काम आयशा ने किया था. अखलाक के घर ठहरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसके परिवार के सदस्य एसटीएफ के निशाने पर है. अखलाक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद पहले आयशा नूरी और अब उसकी बेटियों की भी भूमिका सामने आने के बाद उनकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने एफआईआर में आयशा नूरी और उसकी दोनों बेटियों का नाम भी शामिल कर दिया है.