Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बिधौलिया में दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश में छापा मारा है.मगर, कोई हाथ नहीं आया है.जिसके चलते पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.हालांकि,यह बताया जा रहा है, कि दिल्ली पुलिस डेरा डाले हुए है.मगर, स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है.
सीबीगंज के बिधौलिया गांव के कुछ युवकों पर दिल्ली समेत कई राज्यों में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का आरोप है.जिसके चलते कुछ दिन पहले तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने भी बिधौलिया में दबिश देकर कुछ साइबर ठगों को बिधौलिया से पकड़कर साथ ले गई थी.मगर, अब दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगों के मामले में थाना सीबीगंज के बिधौलिया गांव में दबिश दी है, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही साइबर ठग मौके से फरार हो गए.पुलिस ने इन साइबर ठगों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापे मारे, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं आया है.
Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में चार दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच जारी
स्थानीय पुलिस को नहीं दी जानकरी दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश में छापेमारी की.मगर, इसकी जानकारी सीबीगंज पुलिस को नहीं देने की बात सामने आई है.इसके बाद भी साइबर ठग हाथ नहीं आएं हैं.तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने 35 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में बिधौलिया में छापामार कार्रवाई की थी.वह कई साइबर ठगों को पकड़कर अपने साथ ले गई थी. “दिल्ली पुलिस साइबर ठगों की तलाश में आई थी.मगर, इस बात की पूरी जानकारी नहीं है”- इंस्पेक्टर सीबीगंज
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद