दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने पांचवीं के आठ बच्चों को पीटा, शोकॉज जारी

दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के एक शिक्षक पर पांचवीं कक्षा के आठ बच्चों को पीटने का आरोप है. पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा से शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2023 7:33 AM

Dhanbad News: दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के एक शिक्षक पर पांचवीं कक्षा के आठ बच्चों को पीटने का आरोप है. पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा से शिकायत की है. शिकायत के आलोक में शिक्षक मनोज पांडेय से शो-कॉज किया गया है. मामले की जांच के लिए चार वरिष्ठ शिक्षकों की एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी 10 मई तक अपनी रिपोर्ट देगी.

बताया जा रहा है कि घटना 28 अप्रैल की है. शनिवार और रविवार को छुट्टी रहने की वजह से अभिभावकों ने सोमवार को प्राचार्या से मिल कर शिकायत की. अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि 28 अप्रैल को संस्कृत शिक्षक मनोज पांडेय ने छोटी-सी बात पर नाराज होकर बच्चों को बुरी तरह पीटा. इससे बच्चे भयभीत हैं. वे शिक्षक के डर से स्कूल नहीं आना चाह रहे हैं. अभिभावकों ने प्राचार्या से कार्रवाई की मांग की है.

इधर, घटना की जांच के लिए कमेटी ने शिक्षक को पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया था, लेकिन वह कमेटी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए. प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि मनोज पांडेय के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत की है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उधर, शिक्षक मनोज पांडेय ने अपने ऊपर लगे आरोप से इंकार किया है. उन्होंने इसे बेबुनियाद बताया है. कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड के इन जिलों में बनेंगे 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर अस्पताल, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Next Article

Exit mobile version