24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र स्नातक के लिए दाखिले शुरू, एडमिशन पोर्टल लॉन्च

DU Admission 2023:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ‘कामन सीट एलोकेशन सिस्टम’ (CASA) पोर्टल की शुरुआत के साथ शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्रातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी.

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए अपना सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (CASA) पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया और घोषणा की कि इस वर्ष सत्र 16 अगस्त से शुरू होगा. कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने छात्रों से अपना व्यक्तिगत विवरण भरने और प्रवेश के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करने के लिए https://ugadmission.uod.ac.in पर बताया गया है.

एडमिशन पोर्टल हुआ लॉन्च

विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एडमिशन पोर्टल की लॉन्चिंग के साथ ही विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी (यूजी,पीजी, पीएचडी) दाखिले का बिगुल बज गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने लैपटॉप पर बटन दबाकर पोर्टल की लॉन्चिंग की. इस दौरान कुलपति के साथ रजिस्ट्रार विकास गुप्ता, डीन (दाखिला) प्रोफेसर हनीत गांधी, एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मागो और प्रवक्ता अनूप लाठर आदि उपस्थित रहे.

डीयू में बी.टेक. के तीन नए प्रोग्राम को लेकर कही गई ये बात

कुलपति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष से डीयू में बी.टेक. के तीन नए प्रोग्राम शुरू किए जा रहे हैं जिनमें दाखिला लेने वाले 360 विद्यार्थियों से प्रत्येक को लैपटॉप की खरीद पर विश्वविद्यालय की ओर से 50 हजार रुपये तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

इस साल डीयू के 68 कॉलेजों में कुल 78 यूजी प्रोग्राम हैं, जिनमें कुल 71,000 सीटें हैं. सिंह ने बताया कि इस साल 13,500 सीटों के साथ 77 पीजी पाठ्यक्रम भी होंगे, हालांकि, पीजी प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है.

ऐसे छात्रों को मिलेगी वित्तीय सहायता

विश्वविद्यालय वित्तीय सहायता योजना (FSS) के तहत जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की आय चार लाख रुपए या उससे कम है, उन्हें प्रवेश के समय शुल्क में 90 फीसद तक छूट दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की आय चार लाख रुपए से अधिक और आठ लाख रुपए से कम है, उन्हें प्रवेश के समय शुल्क में 50 फीसद छूट प्राप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें