Delhi University के Shri Ram College of Commerce में हुआ प्लेसमेंट, छात्र को मिली 32 लाख रुपये तक की पैकेज

Delhi University SRCC College placement 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 2022-23 प्लेसमेंट के पहले सीजन में 13.25 लाख रुपये सालाना का औसत पे पैकेज छात्रों को ऑफर किया जा रहा है.

By Shaurya Punj | February 22, 2023 7:34 AM
an image

Delhi University SRCC College placement 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 2022-23 प्लेसमेंट के पहले सीजन में 13.25 लाख रुपये सालाना का औसत पे पैकेज छात्रों को ऑफर किया जा रहा है. आपको बता दें रिक्रूटमेंट सीजन के पहले चरण (सितंबर 22 – दिसंबर 22) में 45 से अधिक कंपनियों द्वारा ऑफर के साथ अब तक का सबसे अधिक पैकेज देखा गया, जिसने पिछले चरण से औसत पैकेज में 22% की भारी वृद्धि में योगदान दिया.

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के छात्रों ने असाधारण प्लेसमेंट के साथ पैमाने को और उपर पहुंचा दिया है. आपको बता दें सकल मूल्य बड़े पैमाने पर और सबसे तेजी से 32.06 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो एक वर्ष में 144.5% की वृद्धि है- भर्ती सीजन 2021-22 के लिए सालाना आधार पर है.

जानें संबद्ध श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से संबद्ध श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स देश के शीर्ष बिजनेस कॉलेजों में शुमार है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्थापना डीयू के अस्तित्व में आने से पहले वर्ष 1920 में हुई थी.कॉलेज सात प्रमुख व्यापारियों ने शुरू किया था.इनका व्यापारिक स्कूल पहले से ही पुरानी दिल्ली के चरखा वालान में चल रहा था.इसी में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को स्थापित किया गया.कॉलेज को 1926 में डीयू से संबद्धता मिली, जिसके बाद कॉलेज ने 1932 में बीए कॉमर्स के लिए पास प्रोग्राम शुरू किया.वर्ष 1954 में कॉलेज को डीयू (DU) के नार्थ कैंपस में स्थापित किया गया.कॉलेज छात्रों को उच्च शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के अनुकूल माहौल दे रहा है.

Exit mobile version