Loading election data...

बरेली के बाजार में बढ़ी खजूर की मांग, रमजान में सउदी अरब और इराक- ईरान के खजूर से कर रहे रोजा इफ्तार

बरेली में रमजान के दौरान खजूर की मांग बढ़ गयी है. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम ने अजवा खजूर का पेड़ लगाया था. आप खजूर को काफी पसंद करते थे. रोजा इफ्तार में खजूर का इस्तेमाल करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 7:59 PM

बरेली. मुसलमानों के मुकद्दस माह रमजान में हर रोजदार खजूर से रोजा इफ्तार करता है. जिसके चलते रमजान में खजूर की मांग काफी बढ़ गई है. बरेली के बाजार में अजवा से लेकर तमाम तरह की खजूर मौजूद हैं. बाजार में खजूरों की मांग बढ़ते ही दाम में भी इजाफा हुआ है. खजूर के दाम में 20 से लेकर 100 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. अजवा खजूर का 250 ग्राम का पैकेट 250 रुपये का था, जो 300 रुपये का हो गया है. जवील खजूर की कीमत 300 से 360 रुपये, कीमिया खजूर 200 रुपये से 240, रॉयल क्रॉउन 200 से 240, कीमिया गोल्ड 220 से 260 रुपये किलो, फरद खजूर के दाम 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किलो तक हो गए हैं. इसके साथ ही बाजार में अन्य तमाम तरह की खजूर मौजूद है. यह खजूर सउदी अरब, इराक, ईरान और मिश्र आदि देशों से देश में आ रही हैं.

जानें क्यों खोला जाता है खजूर से रोजा

पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम ने अजवा खजूर का पेड़ लगाया था. आप खजूर को काफी पसंद करते थे. रोजा इफ्तार में खजूर का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद से ही मुसलमान खजूर से रोजा इफ्तार करते थे.

खजूर खाने के फायदे

खजूर में भरपूर मात्रा में आयरन होता है. यह बालों को लंबा और घना करने में मददगार है. खजूर से दिमाग में ताजगी बनी रहती है. इसके साथ ही सोचने की क्षमता में भी वृद्धि होती है. दूध के साथ खजूर खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इससे पेट के डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं. खजूर वजन बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद है. ब्लड शुगर खजूर से नॉर्मल रहता है. खजूर में प्रोटीन कैलोरी, विटामिन, आयरन, फाइबर कॉपर आदि मौजूद है, जो शरीर की तमाम बीमारियों को खत्म करते हैं.

Also Read: UP बोर्ड आज जारी नहीं करेगा रिजल्ट, फर्जी और अफवाह पर स्टूडेंट्स न दें ध्यान, यहां जानें सही और सटीक जानकारी
फलों के दाम में भी इजाफा

रमजान में खजूर के दाम के साथ ही फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. सेव 100 रुपये से 120 रुपये किलोग्राम, अंगूर 50 से 60 रुपये, चीकू 50 से 60 रुपये, केला 50 रुपये से 60 प्रति दर्जन, अनार 130 रुपये से 150, तरबूज 15 से 20 रुपये किलो तक हो गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version