चीन समेत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी बीएसएल के उत्पादों की मांग
महामारी कोरोना के बीच चीन समेत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के उत्पादों की मांग बढ़ी है
सुनील तिवारी, बोकारो : महामारी कोरोना के बीच चीन समेत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के उत्पादों की मांग बढ़ी है. बीएसएल इसे पूरा करने में जुटा है. बीएसएल ने मई माह में 30 हजार टन सीसी स्लैब की पहली खेप चीन भेजी है. इससे पहले नेपाल को तीन हजार टन सीसी स्लैब भेजा गया है.
अब जून माह में भी चीन से 30 हजार टन एचआर क्वायल व 20 हजार टन पिग आयरन का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, जापान, मंगोलिया, कोरिया सहित अन्य देशों में इस्पात की मांग पूरी करने के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी स्टील की आपूर्ति की जा रही है. इधर, चुनौतियों को अवसर में बदलने का सूत्र अपना कर बीएसएल कर्मी इस्पात बाजार में उपलब्ध हो रहे नये अवसरों का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं.
अप्रैल में 50 व मई में 45 फीसदी से ज्यादा उत्पादन : दुनिया के प्रमुख इस्पात उत्पादक देशों में उत्पादन कोरोना महामारी के कारण बंद है या क्षमता से बहुत कम है. ऐसे में सेल ने बीएसएल सहित अपनी अन्य यूनिटों में सुरक्षा इंतजाम के साथ उत्पादन जारी रखा. अप्रैल में 50 और मई में 45 फीसदी से ज्यादा उत्पादन हुआ. बीएसएल से एक्सपोर्ट एचआर क्वायल, सीसी स्लैब व पिग आयरन के रैक का डिस्पैच लगातार जारी है. विगत माह पिग आयरन के सात रैक घरेलू बाजार में भी भेजे जा चुके हैं.
मई में चीन भेजी गयी है 30 हजार टन सीसी स्लैब की पहली खेप, जून में भी 30 हजार टन एचआर क्वायल व 20 हजार टन पिग आयरन का ऑर्डर मिला
वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका जापान, मंगोलिया, कोरिया सहित अन्य देशों में भी आपूर्ति
सीसी स्लैब व हॉट रोल्ड क्वायल के 12-12 रेलवे रैक चीन को भेजा जाना है. अभी तक सीसी स्लैब के सात और हॉट रोल्ड क्वायल के तीन रैक भेजे जा चुके हैं. पिग आयरन के रैक भी चीन निर्यात के लिए भेजे जा रहे हैं.
मणिकांत धान, संचार प्रमुख, बीएसएल
posted by : pritish sahay