16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में उठी छात्रसंघ चुनाव की मांग, कुलपति से मिले छात्र

18 साल पहले अलीगढ़ के डिग्री कॉलेज में सत्र 2004-05 में छात्रसंघ चुनाव कराए गए थे. उसके बाद से लेकर अब तक छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए कोई भी कुलपति राजी नहीं हुआ.

Aligarh News: अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डिग्री कॉलेजों के राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी से संबद्ध होते ही छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलकर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखी.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की उठी मांग

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अलीगढ़ में बनने के बाद अलीगढ़ मंडल में चारों जिलों के 400 से ज्यादा डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्र नेता कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर से मिले. छात्र नेताओं ने कुलपति को दिए ज्ञापन में कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध श्री वार्ष्णेय कॉलेज, धर्म समाज कॉलेज, टीकाराम डिग्री कॉलेज समेत सरकारी व एडेड डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए. सभी कॉलेजों में जब शिक्षक संघ का चुनाव होता है, तो छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं ? सत्र 2022-23 में लिंगदोह कमेटी के नियम अनुसार छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए.

Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने शोध के लिए बनायी कमेटी, इनको किया गया शामिल
कुलपति छात्रसंघ चुनाव के समर्थन में

छात्र नेताओं द्वारा दिए गए छात्रसंघ चुनाव से संबंधित ज्ञापन पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट से विचार विमर्श किया जाएगा. शासन प्रशासन के निर्देशानुसार छात्रसंघ चुनाव मामले पर कार्रवाई होगी. डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए, क्योंकि यह राजनीति की नर्सरी होती है, जहां से छात्र विधायक, सांसद, मंत्री तक बनते हैं.

Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति-रजिस्ट्रार को अलीगढ़ में मिला आवास
18 साल पहले हुए थे छात्रसंघ चुनाव

18 साल पहले अलीगढ़ के डिग्री कॉलेज में सत्र 2004-05 में छात्रसंघ चुनाव कराए गए थे उसके बाद से लेकर अब तक छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए कोई भी कुलपति राजी नहीं हुआ.

इन छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के लिए किया था संघर्ष

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की मांग करने वाले छात्र नेताओं ने 12 वर्षों तक अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संघर्ष किया था. छात्र संघ चुनाव की मांग करने वालों में सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह भोलू, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष कौशल दिवाकर, युवजन सभा जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी, छात्र नेता कपिल चौधरी, अभिजीत चौधरी, अश्वनी सिंह, चिंटू चौधरी, अमन चौधरी, गोलू चौधरी, कृष्णा चौधरी शामिल थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें