18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : ओबीसी एकता मंच की मांग- जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित हो

पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता व अधिकार मंच की ओर से गुरुवार को गढ़वा टाउन हॉल परिसर से जागरूकता अभियान रथ रवाना किया गया. इस दौरान पिछड़ों की आबादी है आबाद रहेगा, सत्ता-संपत्ति पर अधिकार रहेगा जैसे नारे लगाते हुए झारखंड सरकार से जनसंख्या के आधार पर पिछड़ों को हिस्सेदारी देने की मांग की गयी.

Garhwa News: पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता व अधिकार मंच की ओर से गढ़वा टाउन हॉल परिसर से जागरूकता अभियान रथ रवाना किया गया. इस दौरान पिछड़ों की आबादी है आबाद रहेगा, सत्ता-संपत्ति पर अधिकार रहेगा जैसे नारे लगाते हुए झारखंड सरकार से जनसंख्या के आधार पर पिछड़ों को हिस्सेदारी देने की मांग की गयी. इस अवसर पर मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि, इस रथ के माध्यम से गढ़वा जिला के गांव-गांव तक अपनी मांगों के समर्थन में समाज के लोगों को गोलबंद किया जायेगा तथा 11 फरवरी को शिवाजी मैदान डालटेनगंज में महासम्मेलन में शामिल होकर एकजुटता दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि, जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है. राज्य में जातीय जनगणना कराना जरूरी है. देश के विकास में ओबीसी समाज की बड़ी भागीदारी है, लेकिन अब तक उसका उचित हक नहीं मिल पाया है.

नौकरी में आरक्षण का सबके लिए राजनीतिक ताकत जरूरी

मौके पर युगल पाल ने कहा कि, समाज के महिलाओं के विकास का मसला हो या नौकरी में आरक्षण का सबके लिए राजनीतिक ताकत जरूरी है. विनोद कुमार ने कहा कि, ओबीसी समाज को आबादी के हिसाब से उसका हक देना ही होगा. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत ओबीसी समाज के महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Also Read: गढ़वा में बिजली चोरी के आरोप में आठ पर प्राथमिकी दर्ज, जुर्माना भी लगा

उपस्थित लोग

मौके पर रामदास साहू, वीरेंद्र साव, अशर्फी चंद्रवंशी, अजय वर्मा, विनोद कुमार, कंचन केसरी, अर्चना प्रकाश, आनंद विश्वकर्मा, डॉ इश्तेयाक राजा, रविंद्र ठाकुर, अब्दुल मन्नान ,शिवकुमार विश्वकर्मा ,शंकर प्रताप विश्वकर्मा, रामविचार साहू, गोरखनाथ चौधरी, योगेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Also Read: गढ़वा: बीडीओ पर वार्ड सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने व धमकी देने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें