17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज के तैयबपुर स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की हो रही मांग, अन्य सुविधाओं की भी जरूरत

किशनगंज के पोठिया प्रखंड के तैयबपुर स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव व स्टेशन परिसर में मूलभूत सुविधाओं की मांग जोर पकड़ रही है. इससे पूर्व भी रेल यात्री समिति तैयबपुर ने रेल राज्य मंत्री दर्शन जर्दोशो व मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को भी आवेदन सौंप अपनी मांग रख चुकी है.

किशनगंज के पोठिया प्रखंड के तैयबपुर स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव व स्टेशन परिसर में मूलभूत सुविधाओं की मांग जोर पकड़ रही है. इस सिलसिले में रेल यात्री समिति तैयबपुर के बैनर तले जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने स्थानीय सांसद डॉ मो जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन व जिला परिषद ने चेयरमैन के नाम आवेदन लिखा है.

ट्रेन के ठहराव की मांग 

बताते चलें कि इससे पूर्व भी रेल यात्री समिति तैयबपुर ने रेल राज्य मंत्री दर्शन जर्दोशो व मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को भी आवेदन सौंप अपनी मांग रख चुकी है. आवेदन के अनुसार तैयबपुर हाल्ट स्टेशन में कटिहार -सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15719/15720 तथा बालूघाट – इंटरसिटी 15463/ 15464 के ठहराव कि मांग की गयी है.

तैयबपुर काफी पुराना रेलवे स्टेशन

आवेदन में कहा गया है कि तैयबपुर काफी पुराना रेलवे स्टेशन है. लेकिन आमान परिवर्तन के बाद इसे हाल्ट स्टेशन में तब्दील कर दिया गया तथा टिकट बुकिंग का जिम्मा एक निजी व्यक्ति के हाथों सौंप दिया गया. लेकिन बुकिंग काउंटर बंद रहने के कारण टिकट उपलब्ध नहीं हो पाता है.

पर्याप्त मात्रा में टिकट भी उपलब्ध नहीं 

साथ ही साथ ठेकेदार सभी जगहों का टिकट पर्याप्त मात्रा में भी उपलब्ध नहीं रखता है. इसलिए बुकिंग स्टाफ की भी तैनाती की जाए, स्टेशन परिसर में मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, विद्युत, पेय जल, यात्रियों की बैठने की सुविधा साथ ही इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की व्यवस्था जाए.

Also Read: Bihar News : मुजफ्फरपुर में वैद्य के भाई से दारोगा ने मांगा दस हजार रुपये, आइजी ने तलब की रिपोर्ट
चक्का जाम भी किया जा सकता है 

जिला पार्षद सदस्य श्री राय ने कहा कि अगर हमारी मांग जल्द पूरी नहीं होती है तो हम मजबूरन अपनी समस्याओं की ओर रेल विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु रेल यात्री समिति तैयबपुर के बैनर तले स्थानीय जनप्रतिनिधि, युवाओ व ग्रामीण चक्का जाम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें