Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन, कहा-मांगों को लेकर न झुकेंगे, न डरेंगे
जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के संबंध में कोई कार्रवाई न किए जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय क्षुब्ध है. हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
अलीगढ़: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय पर धरना दिया. शिक्षकों ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. अगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो हम 2024 में सरकार को सबक सिखाएंगे. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की.
18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के साथ शिक्षकों ने अपनी अन्य मांग भी रखी है. जिसमें राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, साथ ही 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने सहित 18 सूत्री मांग की गयी है. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के संबंध में कोई कार्रवाई न किए जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय क्षुब्ध है. हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा.
1 अक्टूबर को दिल्ली कूच
मुकेश सिंह ने बताया कि 18 सूत्री मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे सरकार तक हमारी बात पहुंचे. पुरानी पेंशन बहाली बहुत संवेदनशील मुद्दा है. जिसके लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सरकार के ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली को लेकर प्रांतीय नेतृत्व जो दिशा निर्देश देगा, उसके तहत अगली रणनीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के आगे अपनी मांगों को लेकर न झुकेंगे, न डरेंगे.
अंतिम सांस तक लड़ेंगे
इस दौरान पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन ने कहा कि आजादी की लड़ाई 1857 में शुरू हुई और 1947 में देश आजाद हुआ. इसी तरह हम अपने संघर्ष को जारी रखेंगे. जब तक सरकार नहीं सुनेगी, धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही शिक्षकों ने 18 सूत्री मांगों का पत्र बीएसए डॉ मुकेश कुमार सिंह को सौंपा. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक अक्टूबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन होगा. जिसमें 6 से 7 लाख लोग जुड़ेंगे. कांग्रेस शासित प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है. वहीं अन्य राज्यों में भी इसकी मांग जोर पकड़ने लगी है.