Kanpur News: डेंगू का डबल अटैक, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 450 के पार, आधे मरीज एक माह से बेहाल

कानपुर में 68 मरीज ऐसे सामने आए हैं, जिन्हें डेंगू ने दूसरी बार चपेट में लिया है. ऐसा पहली बार हुआ है. बीते साल भी इन्हें डेंगू हुआ था लेकिन इस बार संक्रमण से उनमें प्लेटलेट्स तेजी से गिरी और अंततः उन्हें प्लेटलेट की दो से चार यूनिट तक चढ़ानी पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2023 10:30 AM

Kanpur News: कानपुर शहर में डेढ़ महीने से लगातार डेंगू का हमला बढ़ता जा रहा है. 68 डेंगू के मरीज ऐसे सामने आए हैं, जिन्हें डेंगू ने दूसरी बार चपेट में लिया है. ऐसा पहली बार हुआ है. बीते साल भी इन्हें डेंगू हुआ था लेकिन इस बार संक्रमण से उनमें प्लेटलेट्स तेजी से गिरी और अंततः उन्हें प्लेटलेट की दो से चार यूनिट तक चढ़ानी पड़ी.

स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम मरीजों का ब्योरा यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड होते ही सत्यापन करती है. इसी दौरान सामने आया कि 68 मरीज दूसरी बार संक्रमित हुए. 39 को भर्ती होकर प्लेटलेट चढ़ानी पड़ी.

450 से अधिक पहुंचा आंकड़ा

शहर में डेंगू का आंकड़ा 450 पार कर गया है. आधे मरीज तो एक माह से अभी भी बेहाल हैं. इस बीच डॉक्टरों को डेंगू फैलने में डेन-2 वायरस का अंदेशा हो रहा है क्योंकि यही वायरस बार-बार कर हमला करता है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. एसके गौतम का कहना है कि डेंगू बदले रूप में आया है इसलिए डेंगू बार-बार संक्रमित कर रहा है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके सिंह का कहना है इस बार डेंगू ने एक से परिवार के कई लोगों में फैला. साथ ही कई दूसरी बार संक्रमित हुए हैं.

Also Read: Ganesh Chaturthi : गणेश जी कानपुर में विराजते हैं तीन खंड के मकान स्वरुप मंदिर में, अंग्रेजों ने डाली थी बाधा
डेंगू के 8 और चिकनगुनिया का एक केस

शहर में शुक्रवार को डेंगू के 8 तो मलेरिया और चिकनगुनिया के एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं. डेंगू का आंकड़ा 450 पार कर गया जबकि चिकनगुनिया और मलेरिया 20 और 40 तक पहुंच गया.

हाइग्रेड फीवर से एक की मौत

सिकठिया बाजार और सरसौल में हाइग्रेड फीवर से एक कि मौत हो गई. हैलट उर्सला अस्पताल में 200 से अधिक बुखार से पीड़ित मरीज पहुंचे. 21 मरीजों की भर्ती कराया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने चिकुनगुनिया और डेंगू की पुष्टि के लिए 100 से अधिक नमूने जांच को भेजे हैं. सरसौल सिकठिया बाजार निवासी शंकर विश्वकर्मा को 1 हफ्ते से बुखार आ रहा था. धीरे-धीरे भूख लगनी कम हो गई और दस्त भी शुरू हो गए. अचानक बुखार तेज हुआ और मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version