कानपुर में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, शहर में निकले 27 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 300 के पार
कानपुर स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के 27 रोगियों के खून के नमूनों की जांच में डेंगू पॉजीटिव पाया है. शहर में डेंगू एक्टिव मरीजों की संख्या 328 पहुंच गई हैं.
कानपुर में बारिश के मौसम में गंदगी व जल भराव के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एडीज मच्छरों की सक्रियता बढ़ गई है. एडीज मच्छरों के हमले से डेंगू की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के 27 रोगियों के खून के नमूनों की जांच में डेंगू पॉजीटिव पाया है. शहर में डेंगू एक्टिव मरीजों की संख्या 328 पहुंच गई हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग की टीम में शहरी वह ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा तलाश कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की है. वातावरण में जटिल वायरस के संग ही एडीज मच्छरों का प्रकोप भी बड़ा है. जिसकी वजह से घर-घर वायरल बुखार है लोगों को जकड़ रखा है ऐसे में वायरस के रोगियों में असहनीय सिर-बदन दर्द, उल्टी, पेट दर्द ,प्लेटलेट्स में गिरावट, ब्लीडिंग,शरीर में लाल चकत्ते व तेज बुखार के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार के 49 रोगियों के ब्लड सैंपल की जांच की जांच में 27 रोगियों के खून के नमूनों में डेंगू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.16 केस सिर्फ़ सरसौल के निकले है. वही मलेरिया जैसे लक्षणों वाले 119 बुखार के रोगियों के ब्लड सैंपल में मलेरिया पैरासाइट की जांच की गई. जिसमें दो मलेरिया के मरीज निकल कर आए हैं. इधर डेंगू जैसे लक्षणों के साथ बुखार के रोगी इलाज के लिए हैलट, उर्सला व अन्य सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.
स्वास्थ्य व मलेरिया विभाग के टीमों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कूलरों, गमलों व कबाड़ में डेंगू का लार्वा तलाश कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही पूरी करते हुए फांगिंग व लार्वासाइडल का छिड़काव कर रही है. आईडीएसपी प्रभारी एसीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा के मुताबिक बुखार के 27 और रोगियों में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है. वही, 2 मरीज मलेरिया के निकले है. ऐसे में मच्छरों से बचाव के घर संभव उपाय करें. साफ-सफाई कर विशेष ध्यान दें. पूरी बांह के कपड़े पहने.
रोगियों की दिक्कतें बढ़ा रहा मिक्स फीवर
बदली प्रकृति में वायरस पर मच्छरों को प्रकोप के चलते मिक्स फीवर ने लोगों को दिक्कतें बढ़ा दी हैं. जिसके चलते वायरल बुखार के रोगियों में जहां डेंगू, मलेरिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा लंबे समय से वायरल, डेंगू, मलेरिया के रोगियों में टाइफाइड जैसे लक्षणों के साथ मिक्स फीवर को लेकर चिकित्सक परेशान है.
मेडिकल कॉलेज में मेडसीन विभाग के प्रोफेसर डॉ जे एस कुशवाहा के मुताबिक उपरोक्त लक्षणों के साथ मिक्स फीवर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में बुखार की समस्या को कतई नजर अंदाज मत करें. नजदीक के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा की परीक्षण कर कर इलाज कराए.