18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में डेंगू-मलेरिया ने बढ़ाई टेंशन, बरेली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 नए मरीज

Dengue in up: स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर काबू करने को लगातार जांच करवा रहा है. इसके बाद भी डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के मरीज शहर की अपेक्षा देहात में काफी कम हैं.

उत्तर प्रदेश के बरेली में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है.स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 16 नए मरीज मिले हैं. जिसके चलते शनिवार की सुबह तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 376 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक अफसरों की भी चिंता बढ़ गई है, जबकि मलेरिया के भी चार नए मरीज और मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर काबू करने को लगातार जांच करवा रहा है. मगर, इसके बाद भी डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के मरीज शहर की अपेक्षा देहात में काफी कम हैं.जनपद के देहात क्षेत्र में मात्र 131 डेंगू मरीज मिले हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में डेंगू मरीजों का आंकड़ा शनिवार तक 131 पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीजों के लिए 33 बेड का वार्ड बनाया था. मगर यह भी फुल हो गया है. निजी अस्पतालों में भी मरीजों से अस्पताल फुल हैं.

बस एक ही मच्छर काफी- शहर के चिकित्सक डॉ.पतवेंद्र सिंह कहते हैं कि यह जरूरी नहीं कि आपको लगातार मच्छर काट रहे हों, या कई दिन तक मच्छर काटे, तभी डेंगू का संक्रमण होगा. एक एडीज मच्छर का काटना भी आपके लिए भारी पड़ सकता है. अगर आपको अपने घर में एक मच्छर भी दिखे, तो उसे हल्के में ना लें और जितना जल्दी हो सके, उसे मार दें.

ऐसे करें डेंगू से अपना बचाव- फिजिशियन डॉ सुदीप सरन कहते हैं, अपने घर में और आसपास कूलर, एसी, गमलों और टायर आदि में पानी जमा न होने दें. पानी की टंकियों को सही तरीके से ढककर रखें.खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.दिन में दो बार घर के सभी कोनों में काले हिट का छिड़काव करें. याद रखें कि एक मच्छर भी आपको डेंगू का मरीज बना सकता है. इसलिए मच्छर को मारने में देरी ना करें.अगर लगातार बुखार आ रहा हो और डेंगू के लक्षण दिख रहे हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Also Read: Bareilly News: बरेली जंक्शन पर सिपाही से मारपीट और लूटपाट, सीआईटी भावेश शर्मा समेत तीन टीटीई पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें