पूर्वी सिंहभूम में लगातार बढ़ रही है डेंगू से मरने वालों की संख्या, एक और युवक की मौत, 12 नये पॉजिटिव मिले

डेंगू के कारण मल्टी ऑर्गन फेल हो गया. एक सितंबर को दो लोगों की मौत डेंगू से हो गयी थी. इसमें एक सोनारी व दूसरा बिरसानगर का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2023 12:41 PM
an image

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को कदमा निवासी 24 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हो गयी. युवक का इलाज टीएमएच में आइसीयू में चल रहा था. बताया जाता है कि एक सितंबर को युवक को बुखार, बदन दर्द सहित अन्य शिकायत होने पर परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार जांच के दौरान उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी.

वहीं डेंगू के कारण मल्टी ऑर्गन फेल हो गया. एक सितंबर को दो लोगों की मौत डेंगू से हो गयी थी. इसमें एक सोनारी व दूसरा बिरसानगर का रहने वाला था. वहीं इसके पहले मानगो की एक महिला की मौत डेंगू से हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक पूरे जिले में इसको लेकर चार लोगों की मौत डेंगू से हुई है.

डेंगू पीड़ितों का टीएमएच में चल रहा इलाज

जिले में रविवार को 12 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये. पॉजिटिव मिले मरीज टेल्को, धतकीडीह, बारीडीह, कदमा, सिदगोड़ा, साकची, मानगो, साकची, सोनारी के रहने वाले है. इन सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 3210 सैंपल की जांच में 461 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये जा चुके है. वर्तमान में 241 लोगों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. इसमें आठ का आइसीयू व 233 नॉर्मल वार्ड में भर्ती है. इसके साथ ही रविवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे डेंगू के 45 लोगों को छुट्टी दी गयी.

Exit mobile version