गोरखपुर: डेंगू मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, अस्पताल के वार्ड हुए फुल, इमरजेंसी में हो रही भर्ती
गोरखपुर में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में डेंगू संक्रमित की संख्या 160 पहुंच गई है. जिला अस्पताल की डेंगू वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके हैं. जिला अस्पताल में नए डेंगू मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
गोरखपुर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में डेंगू के संक्रमितों की संख्या 150 के पार चली गई है. मरीजों से सरकारी अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं. अगर गोरखपुर जिला अस्पताल की बात करें तो वार्ड में 18 बेड हैं और सभी वर्तमान में फुल है. ऐसे में नए मरीजों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ रहा है.
Also Read: देवरिया हत्याकांड: ज्ञानप्रकाश दूबे उर्फ साधू को बुलाएगी पुलिस, सबकुछ लुटाकर चले गए थे गुजरात, खुलेंगे कई राज
एलाइजा जांच के लिए नमूना भेजा गया
जिला अस्पताल में अब तक 5 मरीज इमरजेंसी में भर्ती रहें. इन मरीजों के रैपिड टेस्ट कार्ड में डेंगू की पुष्टि हुई है. उनका एलाइजा जांच के लिए नमूना भेजा गया है. एलाइजा जांच की रिपोर्ट आने तक मरीज को इमरजेंसी में ही भर्ती रखा जा रहा है. सोमवार को जिला अस्पताल से चार मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
मेडिकल कॉलेज में 19 मरीज भर्ती
फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 19 मरीज भर्ती हैं, इनमें से तीन गोरखपुर के हैं. मेडिकल कॉलेज में 12 बेड का डेंगू वार्ड बना था मरीज की संख्या बढ़ने पर इसे 24 बेड का कर दिया गया है. डेंगू संक्रमितो की जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जिले में डेंगू मरीज की संख्या 160 हो गई है. तीन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डेंगू वार्ड में कुल 18 रोगी भर्ती है.
जबकि जिला अस्पताल में रैपिड किट से जांच वाले पांच मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. सोमवार को बिछिया, पादरी बाजार और बेतीयाहाता में एक-एक व्यक्ति में डेंगू संक्रमण मिला है. जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अब तक 11621 लोगों की जांच की जा चुकी है.
कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों की नहीं हो रही भर्ती
गोरखपुर के एयरपोर्ट के पास स्थित 100 बेड टीवी अस्पताल के डेंगू वार्ड का अलग ही नजारा है. इस अस्पताल में 50 बेड का डेंगू वार्ड है. यहां 18 डॉक्टर व 50 कर्मचारी तैनात है. सोमवार को यहां सिर्फ 7 मरीज भर्ती रहें. कर्मचारियों की माने तो यहां उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. जिनका प्लेटलेट्स 50000 से अधिक है. यहां पर प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा नहीं है. ऐसे में कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों को भर्ती नहीं की जा रही है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर